इंजीनियर अनिल जैन सम्मानित

कल दिनांक 6 अक्टूबर को लायन्स क्लब अजमेर में माह अक्टूबर की साधारण सभा मे इंजीनियर्स का सम्मान समारोह मनाया गया। लायन इन्जीनियर अशोक रंगनानी ने “इन्जीनियर डे” क्यों मनाया जात है इस विषय पर प्रकाश डाला। इंजीनियर श्री अनिल जैन ने “जल ही जीवन ” पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां देकर लायन सदस्यों को अवगत कराया कि किस प्रकार जल का सदुपयोग कर सकते है। जलापूर्ति के लिए सिर्फ सरकार को दोष न देकर आम जनता को बहुत कम मूल्य मे जलदाय विभाग द्वारा दी गई जलापूर्ति का सदुपयोग करना चाहिए। व्यर्थ मे की गई जल की बरबादी को रोकना चाहिए। मुख्य अतिथि इन्जीनियर श्री एस एन निर्वाण जी ने भी जल के महत्व के साथ साथ सौर उर्जा संयन्त्र लगाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम मे बाहर से आमंत्रित इन्जीनियरों को सम्मानित किया गया। सभा मे बड़ी संख्या मे लायन सदस्यगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!