दिव्यांग बच्चों ने गरबा नृत्य में रंग जमाया

अजमेर,दिनांक 9 अक्टूबर 2024,अद्वैत सेन्टर फॅार एक्सीलेंस इन एज्यूकेशन एण्ड थैरेपी सेन्टर में आयोजित गूंज गरबा महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रूद्र प्रकाश शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक शहर उत्तर अजमेर,विशिष्ट अतिथि अरविंद (चारण थाना अधिकारी क्रिश्नगंज), डॉ. अर्पित जैन व डॉ. सीमा जैन बी.आर.अस्पताल चाचियावास, डॉ. मोनिका सचान (क्षेत्रपाल अस्पताल), डॉ.प्रियंका उपचार क्लिनिक, विल्सन, डॅा.मेानिका सचान क्षेत्रपाल अस्पताल, अनुज अग्रवाल (निदेशक तनिश्क शोरूम अजमेर) वीना अग्रवाल, नताशा अग्रवाल, राकेश कुमार कौशिक, निपूण भागर्व, निदेशक (बात आज की) न्यूज चैनल आदि द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ दुर्गा पूजा ओर आरती कर किया व गरबा नृत्य कर दिव्यांग बच्चों का उत्साह बढ़ाया । श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था गोल्डन जुबली इयर 2024-25 के उपलक्ष मेें विभिन्न कार्यक्रम के अन्तगर्त गुंज गरबा महोत्सव आयोजन किया जिसमें अतिथियों का स्वागत दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार बुके भेंट कर किया । जिसमें दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चांे, अभिभावकों, शिक्षकों अभिभावकांे ओर समुदाय के लोगांे ने गरबा भक्ति व फिल्मी गाने पर नृत्य कर गरबा महोत्सव में समा बांध दिया । अति निदेशक तरूण शर्मा व डॅा भगवान सहाय शर्मा द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रतियोगिताएं रही जैसे बेस्ट कपल, बेस्ट नृत्य, बेस्ट गरबा ड्रेस, आदि रहा जिसमें बेस्ट प्रोफेंमेंस अर्वाड मीनू स्कूल की छात्रा नीलम गुर्जर, बेस्ट कपल अर्वाड पदमा चौहान-लक्ष्मण चौहान बेस्ट, बेस्ट ड्रेसप सीमा मालोदिया, आदि चुने गये । तनिश्क शोरूम अजमेर द्वारा दिव्यांग बच्चों अल्पहार करवाकर सेवा कार्य किया गया । कार्यक्रम मे सागर कॉलेज व मीनू स्कूल चाचियावास ओर अद्वैत सेन्टर और समुदाय व संस्था कार्यकर्ताओं सहित 300 लोगांे नंे भाग गरबा महोत्सव का आनंद लिया । कार्यक्रम संचालन ईशवर शर्मा व नानू लाल प्रजापति द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!