सीबीएससी द्वारा जिमनास्टिक्स राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता 2024 जो कि महाराष्ट्र के अहमदनगर में कोपारगाँव स्थित आत्मा मालिक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की जा रही हैं जिसमे देश भर के 500 से ज्यादा स्कूल व 1800 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं देश के अलावा दुबई, क़तर जैसे देश मे संचालित CBSE स्कूल के खिलाडी भी भाग लेंगे। जिसमे अजमेर के सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल के शारीरिक शिक्षक मोहसिन खान निर्णायक की अहम भूमिका निभायँगे , पूर्व में मोहसिन खान छात्रा कैटेगरी में अंतरराष्ट्रीय कोच की डीग्री हासिल कर चुके हैं इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सिस्टर अनुषा ने खान को बधाई दी साथ साथ अजमेर जिमनास्टिक्स संघ के सचिव अरविंद पाराशर ने बताया खान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरन्तर अजमेर का नाम रोशन कर रहे हैं।