सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पर चला पीला पंजा
अजमेर । नगर निगम अजमेर के पूर्व उपायुक्त एवं वार्ड 72 के पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता के सत्याग्रह के बाद जिला प्रशासन चेता और वार्ड 72 में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पर आज अल सुबह पीला पंजा चला कर भारी पुलिस जाप्ते के साथ अजमेर विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण को जमीदोज कर दिया !
पार्षद रलावता ने बताया कि वार्ड नंबर 72 के खसरा संख्या 2647 नगर सुधार न्यास अजमेर के नाम पर अंकित आम रास्ता है । इस सरकारी भूमि पर जाली दस्तावेज प्रस्तुत कर नक्शा पास करवा लिया था और अवैध निर्माण कर लिया था अवैध कब्जा तुरंत प्रभाव से हटाने के लिए बार-बार मांग करने के बावजूद नगर निगम अजमेर एवं अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के विरोध में सोमवार सत्याग्रह किया धा ।
पार्षद रलावता ने आरोप लगाया कि नगर निगम अजमेर प्रशासन भू माफियाओ को प्रोत्साहित कर रही है। निगम प्रशासन को फर्जी दस्तावेज की जानकारी होने पर मानचित्र निरस्त कर दिया गया परंतु निगम प्रशासन ने अभी तक भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।पार्षद रलावता ने नगर निगम प्रशासन से भूमाफियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है !
पार्षद रलावता के सत्याग्रह के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर लोकबंधु गुप्ता एवं आयुक्त नित्या के कें हस्तक्षेप पर अवैध अतिक्रमण को भारी पुलिस जाप्ते के साथ जमीदोज करवाया । अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता के अथक प्रयासों से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण जमीदोज किया गया ! पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल राजेन्द्र नरचल नारायण असोपा एस एम अकबर राजेंद्र चावरिया शक्ति सिंह रलावता एवं कांग्रेसियों ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर लोकबंधु गुप्ता एवं आयुक्त नित्या का आभार व्यक्त किया ! कांग्रेसियों ने जिला कलेक्टर से भूमाफिया द्वारा नक्शा पास करवाने में शामिल नगर निगम अजमेर के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने , निगम द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई में विलंब करने वाले अवैध निर्माण प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने एवं भू माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की ।
गजेन्द्र सिह रलावता
पार्षद
+917339889130