रेलवे बिसिट में खेल प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह

रेलवे बिसिट कचहरी रोड़ अजमेर की ओर से दिनांक 14 अक्टूबर 2024 से दिनांक 21 अक्टूबर 2024 तक बैडमिंटन, बिलियर्ड्स, स्नूकर, रंगोली, मेहंदी एंव ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया, जिसमें बेडमिंटन में 48, बिलियर्ड्स में 16, स्नूकर में 16, रंगोली में 25, मेहंदी में 20, ड्राइंग में 40 प्रतियोगियों ने भाग लिया ।

पुरुष एकल बेडमिंटन में विजेता मुरेश कनोजिया व उप विजेता विजेंद्र चित्तौड़िया, बैडमिंटन युगल मे राकेश कुमार व जे पी जाट विजेता तथा संजय व सुरेंद्र उपविजेता रहे। महिला बेडमिंटन में विजेता कोमल, उपविजेता कुशलेश रही। 15 वर्ष से ऊपर बैडमिंटन में विजेता अभिषेक चौधरी तथा उप विजेता पारस यादव रहे।
15 वर्ष से कम आयु के बैडमिंटन में विजेता मोहम्मद शेख व उपविजेता अक्षत रहे। बिलियर्ड्स में विजेता संजय सिंह व उपविजेता ओपी अरोड़ा रहे। स्नूकर में विजेता शेखर व उपविजेता विजय रहे। रंगोली प्रतियोगिता में विजेता प्रथम- कुशलेश व द्वितीय -कोमल जाजोट व तृतीय लक्ष्मी सेन रही ।मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम इंदु सोगरा, द्वितीय ज्योतियाना व तृतीय लक्ष्मी सेन रही। 10 वर्ष से कम आयु की ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम विजय नागर, द्वितीय मिथिका डाबले तथा तृतीय सिद्धि सेन रही। 11 वर्ष से 13 वर्ष की आयु तक की ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम अर्जुन सेलके, द्वितीय हर्षित सेन, तृतीय तनिष्क जाजोट एवं नियति कनौजिया रही। 14 वर्ष से ऊपर ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम रेणुका यादव द्वितीय लव नागर व तृतीय वैभवी झा एवं लाम्या शर्मा रही
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिसिट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण एवं अध्यक्ष श्री अनिल गौड़, कोषाध्यक्ष श्री कमल कुमार, सहायक सचिव श्री विजेंद्र चित्तौड़िया द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम का संचालन बिसिट सचिव श्री जितेंद्र शर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!