मानवता के मसीहा और इस युग के महान संत,अणुव्रत आंदोलन के प्रणेता आचार्य श्री तुलसी को श्रद्धा के साथ स्मरण किया गया । *इंसान पहले इंसान, फिर हिंन्दु या मुसलमान* यह स्वर जिसके आस पास गूँजता है, *उस महापुरुष का नाम है, आचार्य श्री तुलसी*
इस अवसर पर अणुव्रत समिति अध्यक्ष ने आचार्य श्री तुलसी के महत्वपूर्ण अवदानों पर प्रकाश डाला तथा उनके जन्मदिन अणुव्रत दिवस पर आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों का स्वागत किया और प्रसन्नता के साथ बताया कि महा मानव आचार्य तुलसी की अजमेर यात्रा पर उनको आचार्य श्री के निकट सान्निध्य और भेटवार्ता का यादगार अवसर भी प्राप्त हुआ जिसको अपनी *डॉक्यूमेंटरी पग पग चलता सूरज*में उनकी इस आत्मीयता पूर्ण अनुकम्पा को कृतज्ञता के साथ अभिव्यक्त किया और अजमेर के चार प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया,जब उनके आचार्य काल के गौरव शाली 50 वर्ष परिपूर्ण होने पर मेवाड़ के आमेट कस्बे में भव्य विराट अमृत महोत्सव का आयोजन हुआ, उस के मुख्य समारोह में भारी जन मैदिनी के बीच स्वयं उपस्थित आचार्य श्री को उन अखबारों की प्रतिया भेंट करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।दीपावली के बाद द्वितीया को जन्मे इस महा पुरुष दूज के चांद को पूरे विश्व में महान युग दृश्टा के रूप में सदैव स्मरण किया जाएगा । इस अवसर पर अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत दिवस पर अणुव्रत संकल्प यात्रा के बैनर का विमोचन भी किया गया । समिति के अध्यक्ष बी.एल. सामरा एवं उपाध्यक्ष मदन लाल गेलडा तथा मंत्री मनीष महनोत और वरिष्ठ श्रावक बाबू लाल छाजेड, संतोष चन्द्र मेहता एवं अशोक छाजेड भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे आचार्य श्री तुलसी द्वारा रचित अणुव्रत गीत का संगान समवेत स्वर में श्रद्धा पूर्वक किया गया और इस शताब्दी के महा मानव आचार्य तुलसी को मानवता के मसीहा के रूप स्मरण कर वंदन नमन किया ।अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी.एल. सामरा ने दूज के चाँद के रूप मे अवतरित इस महान संत को श्रद्धा सुमन के साथ नमन स्मरण और अभिवंदन के बाद सभी उपस्थित लोगो को दीपावली की बधाई और शुभकामनायें देने के पश्चात सूचित किया कि वे अणुव्रत आंदोलन के वर्तमान अनुशास्ता आचार्य श्री महश्रमण जी के सान्निध्य में समायोजित अणुव्रत विश्व भारती के 75 वे राष्ट्रीय अधिवेशन मे अजमेर अणुव्रत समिति का प्रतिनिधित्व करने सूरत गुजरात जाने के लिए प्रस्थान कर रहे है । समिति के अध्यक्ष बी. एल. सामरा ने बताया कि स्थानीय तेरापंथ भवन परिसर में आयोजित जयंती समारोह में मानवता के मसीहा और इस युग के महान संत,अणुव्रत आंदोलन के प्रणेता आचार्य श्री तुलसी को श्रद्धा के साथ स्मरण किया गया ।
*इंसान पहले इंसान, फिर हिंन्दु या मुसलमान* यह स्वर जिसके आस पास गूँजता है, *उस महापुरुष का नाम है*, *आचार्य श्री तुलसी*
इस अवसर पर अणुव्रत समिति अध्यक्ष सामरा ने आचार्य श्री तुलसी के महत्वपूर्ण अवदानों पर प्रकाश डाला तथा उनके जन्मदिन को अणुव्रत दिवस के रुप मे आयोजित समारोह के लिए उपस्थित लोगों का स्वागत किया और प्रसन्नता के साथ बताया कि महा मानव आचार्य तुलसी की अजमेर यात्रा पर उनको आचार्य श्री के निकट सान्निध्य और भेटवार्ता का यादगार अवसर भी प्राप्त हुआ जिसको अपनी *डॉक्यूमेंटरी पग पग चलता सूरज*में उनकी इस आत्मीयता पूर्ण अनुकम्पा को कृतज्ञता के साथ अभिव्यक्त किया और अजमेर के चार प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया,जब उनके आचार्य काल के गौरव शाली 50 वर्ष परिपूर्ण होने पर मेवाड़ के आमेट कस्बे में भव्य विराट अमृत महोत्सव का आयोजन हुआ, उस के मुख्य समारोह में भारी जन मैदिनी के बीच स्वयं उपस्थित आचार्य श्री को उन अखबारों की प्रतिया भेंट करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।दीपावली के बाद द्वितीया को जन्मे इस महा पुरुष दूज के चांद को पूरे विश्व में महान युग दृश्टा के रूप में सदैव स्मरण किया जाएगा । इस अवसर पर अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत दिवस पर अणुव्रत संकल्प यात्रा के बैनर का विमोचन भी किया गया । समिति के अध्यक्ष बी.एल. सामरा एवं उपाध्यक्ष मदन लाल गेलडा तथा मंत्री मनीष महनोत और वरिष्ठ श्रावक बाबू लाल छाजेड, संतोष चन्द्र मेहता एवं अशोक छाजेड भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे आचार्य श्री तुलसी द्वारा रचित अणुव्रत गीत का संगान समवेत स्वर में श्रद्धा पूर्वक किया गया और इस शताब्दी के महा मानव आचार्य तुलसी को मानवता के मसीहा के रूप स्मरण कर वंदन नमन किया ।अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी.एल. सामरा ने दूज के चाँद के रूप मे अवतरित इस महान संत को श्रद्धा सुमन के साथ नमन स्मरण और अभिवंदन के बाद सभी उपस्थित लोगो को दीपावली की बधाई और शुभकामनायें देने के पश्चात सूचित किया कि वे अणुव्रत आंदोलन के वर्तमान अनुशास्ता आचार्य श्री महश्रमण जी के सान्निध्य में समायोजित अणुव्रत विश्व भारती के 75 वे राष्ट्रीय अधिवेशन मे अजमेर अणुव्रत समिति का प्रतिनिधित्व करने सूरत गुजरात जाने के लिए प्रस्थान कर रहे है ।
