अजमेर की एक निराली शख्सियत : बी के चौहान

जिन पर समाज सेवा का जुनून सवार है
अजमेर शहर में बहुत-सी महान हस्तियां हुई हैं, लेकिन बीके चौहान उनमें से एक ऐसी शख्सियत हैं, जो नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा में निरंतर जुटे हुए हैं, लेकिन प्रकाश में नहीं आना चाहते।

वेद माथुर
आज के दौर में जहां हर कोई गुरु बनने और प्रसिद्धि पाने की दौड़ में शामिल है, वहीं बीके चौहान चुपचाप अपना काम करते रहते हैं। वे देशभर में विभिन्न धार्मिक गुरुओं से मिलते हैं, उनसे ज्ञान, संदेश और आशीर्वाद लेकर आते हैं, और उन्हीं के दिए गए समाज सेवा के आदेशों को अपने कार्यों में उतारते हैं।
बालिका सशक्तिकरण में अद्वितीय योगदान:
बीके चौहान ने बालिकाओं के सशक्तिकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे बालिकाओं को देवी के समान पूजने वाले समारोह आयोजित करते हैं, जिससे उनमें सम्मान और आत्मविश्वास जागता है। इसके साथ ही वे आत्मरक्षा के शिविर भी आयोजित करते हैं, जिनमें लड़कियों को लाठी चलाना और आत्मरक्षा के अन्य उपाय सिखाए जाते हैं। शिविर के अंत में प्रत्येक बालिका को एक शानदार लाठी उपहार में दी जाती है। इन कार्यक्रमों से बच्चियों में आत्मविश्वास लौटता है, और वे आत्म-सम्मान के साथ जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करती हैं।
वे गरीब युक्त के सामूहिक विवाह में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
मेडिकल कैंप और स्वास्थ्य सेवाएं :
बीके चौहान का दूसरा महत्वपूर्ण कार्य है—निशुल्क मेडिकल कैंप लगाना। ये कैंप आम जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराते हैं, जिससे आम नागरिकों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राहत मिलती है। चौहान जी का यह प्रयास लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है, और वे इस काम को बिना किसी प्रचार के करते हैं।
नि:शुल्क समारोह स्थल और समाज सेवा
बीके चौहान का अपना एक समारोह स्थल है, जिसे वे बिना किसी शुल्क के समाज उपयोगी कार्यों के लिए सीनियर सिटिजन सोसायटी और अन्य संस्थाओं को प्रदान करते हैं। जब भी इस स्थल पर कोई नि:शुल्क समाज सेवा का कार्य होता है, तो चौहान खुद एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह वहां दौड़ते-भागते नजर आते हैं। वे आयोजन में आने वाले लोगों का स्वागत करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।
Unsung Hero of Ajmer
बीके चौहान न केवल राजनीतिज्ञों से दूरी बनाए रखते हैं, बल्कि वे खुद का नाम प्रचारित करने से भी बचते हैं। शायद इसी वजह से, आम लोगों तथा अजमेर के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सैकड़ों गतिविधियों को अंजाम देने के बावजूद, वे आज भी एक ‘Unsung Hero’ बने हुए हैं। उनकी यही विनम्रता और सेवा भावना उन्हें एक निराली शख्सियत बनाती है।
बीके चौहान जैसे लोग समाज में प्रेरणा का स्रोत हैं।
श्री चौहान की ओर से मानवता की सेवा, आमजन को निशुल्क मेडिकल परामर्श और बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए पांच प्रेरणादायक संदेश:
1. “जब एक बच्ची सशक्त होती है, तो कई पीढ़ियां सशक्त होती हैं। हर बेटी देवी के समान है, उसे सुरक्षा और सम्मान दोनों देना हमारा कर्तव्य है।”
2. “स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। किसी भी जरूरतमंद को निशुल्क मेडिकल परामर्श देकर हम समाज में स्वस्थ और खुशहाल जीवन की नींव रख सकते हैं।”
3. “हर व्यक्ति में सेवा का भाव होना चाहिए। मानवता की सेवा करना केवल एक धर्म नहीं, बल्कि इंसानियत का सबसे बड़ा कर्तव्य है।”
4. “सशक्तिकरण का मतलब सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि आत्मरक्षा और आत्मविश्वास की भावना भी पैदा करना है। बच्चियों को मजबूत बनाइए ताकि वे अपने सपनों को बिना किसी डर के पूरा कर सकें।”
5. “सच्ची सेवा वही है जो बिना स्वार्थ के की जाए। नाम और प्रसिद्धि के पीछे न भागें, बल्कि समाज के कमजोर वर्ग की मदद करके असली सुख का अनुभव करें।”
*****
आप भी श्री बीके चौहान को फोन अथवा व्हाट्सएप
82792 38679 के माध्यम से उनके कार्यों के लिए उन्हें बधाई दे सकते हैं।
*वेद माथुर*
8800445333

error: Content is protected !!