आरपीएससीः- कृषि विभाग भर्ती-2024

आयोग ने जारी किया सांख्यिकी अधिकारी पदों के पे-मैट्रिक्स लेवल के संबंध में शुद्धि-पत्र

अजमेर, 8 नवंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि विभाग भर्ती-2024 विज्ञापन संख्या 17/24-25 के अन्तर्गत सांख्यिकी अधिकारी पदों के पे-मैट्रिक्स लेवल के संबंध में शुद्धि-पत्र संख्या 14/2024-25 जारी किया गया है। इसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर कर सकते है। आयोग की संयुक्त सचिव सुश्री ऋषिबाला श्रीमाली ने बताया कि संबंधित विभाग से प्राप्त पत्र दिनांक 18 अक्टूबर 2024 के अनुसार दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को जारी उक्त विज्ञापन के वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल संबंधी कॉलम में पद क्रम संख्या 3 (सांख्यिकी अधिकारी) के लिए अंकित पे-मैट्रिक्स लेवल एल-14 के स्थान पर पे-मैट्रिक्स लेवल एल-12 प्रतिस्थापित किया गया है।

error: Content is protected !!