श्री पुष्कर मेले में आध्यात्मिक की यात्रा का अंजुमन ने स्वागत किया

पुष्कर। अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के मौके पर मंगलवार को प्रातः निकाली गई आध्यात्मिक यात्रा में ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के पदाधिकारी और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर अंजुमन की ओर से पुष्कर स्थित गुरुद्वारे के सामने कैंप लगा कर आध्यात्मिक यात्रा में शामिल सभी संत, महात्माओं और धर्म गुरुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर अंजुमन के अध्यक्ष हाजी गुलाम किबरिया चिश्ती, उपाध्यक्ष कलीमुद्दीन चिश्ती, सदस्य गफ्फार काजमी, वरिष्ठ पत्रकार नवाब हिदायत उल्ला, अंजुमन सदस्य सैयद एहतेशाम चिश्ती, सैयद फजले हसन चिश्ती, सैयद शारिब संजरी, सैयद मोहम्मद रईस, मुस्लिम प्रतिनिधि अब्दुल नईम खान, हाजी रईस कुरैशी, हाजी मोहम्मद इकबाल, सलमान खान, सैय्यद गुलजार चिश्ती आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!