वर्द्धमान इंटरनेशनल स्कूल मे बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्द्धमान इंटरनेशनल स्कूल मे 14-11-24 को बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
बाल दिवस, 14 नवंबर को भारत में चाचा नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बच्चों के अधिकारों और उनकी भलाई के लिए विभिन्न आयोजन होते हैं।
वर्द्धमान रूट्स स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हमारे आदर्श शिक्षकों ने बच्चों के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर आधारित एक प्रेरक भाषण से हुई। और उसके बाद बच्चों ने पंडित नेहरू के योगदान को याद करते हुए एक संक्षिप्त स्किट प्रस्तुत की। अध्यक्षता करते हुए शिक्षकों ने बच्चों को उनकी मेहनत और कड़ी मेहनत के महत्व के बारे में बताया।

अध्यापिका द्वारा समस्त बच्चों को बाल दिवस के बारे मे बताया गया, एवं अध्यापिकाओ द्वारा मिक्की और मिनी बन कर बच्चों का मनोरंजन किया गया, एवं पुरे विद्यालय को मिक्की मिन्नी की थीम पर सजाया गया |
इस तरह से बाल दिवस का यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
छोटे बच्चों ने भी आयोजित कार्यक्रम मे रंग बिरंगी पोशाको मे बच्चे बड़े मनमोहक लगे और विशेष रूप से सभी का ध्यान आकर्षित किया। एवं बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया I
इस कार्यक्रम मे सभी बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष पर सभी छात्र और छात्राओं को जलपान कराया गया |

कार्यक्रम के अंत में, स्कूल के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी और बच्चों को उनके भविष्य के लिए प्रेरित किया। सभी विद्यार्थियों को छोटे उपहार भी दिए गए।

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख एवं अकादमिक निदेशक डॉ आर सी लोढ़ा ने सभी बच्चों और सभी छात्र छात्राओं को एवं समस्त स्टॉफ को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।

error: Content is protected !!