श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा के निर्देशन में समाजशास्त्र विभाग द्वारा संजय इन्क्लूसिव स्कूल, ब्यावर में जाकर विशिष्ट बच्चों के साथ धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया ।
महाविद्यालय छात्राओं को विशिष्ट बच्चों की विशेषताओं तथा समस्याओं से अवगत कराया ताकि भविष्य में छात्राऐं अपने आस-पास ऐसे बच्चो की पहचान कर उनकी शिक्षा प्राप्त करने एवं समाज के अन्य बच्चों के साथ मिलकर जीवनयापन करने में सहायता कर पाए।
इस अवसर पर अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा, निधि पंवार, डाॅ. रीना ठाकुर, राजकुमारी कुमावत, डाॅ. रोमा रतानी लविना ज्ञानचंदानी, मोनिका सोनी, नीलम जाटोलिया, लक्षिका, संजय स्कूल निदेशक रणसिंह चीता आदि उपस्थित रहे । महाविद्यालय छात्राओं ने बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा सभी बच्चों को पेन, पेंसिल, रबड़, शाॅपनर, स्केल, चाॅकलेट आदि सामग्री वितरित की गई।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,
ब्यावर