श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टिकट चेकिंग व अन्य स्टाफ सम्मानित

गत माह की भांति इस माह भी अक्टूबर 2024 में अजमेर मंडल में विशेष सेवाओं व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ व अन्य वाणिज्य स्टाफ को आज मंडल कार्यालय में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव भी उपस्थित थी। सम्मानित किए गए स्टाफ ने मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल से भी मुलाकात की । मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल ने सम्मानित किए गए स्टाफ को बधाई देते हुए आगे भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराने की बात कही | टिकट चेकिंग के अलावा विभिन्न श्रेणियों मे पुरस्कार प्रदान किए गए |
सम्मानित होने वाले स्टाफ में क्यूआर कोड को बढ़ावा – श्री भाई आशुतोष, पीआरएस -श्री प्रभु सिंह रावत सीसीआरएस ब्यावर, नियंत्रण कार्यालय – श्रीमती आरुषि महावर, टिकट चेकिंग – श्री योगेश सुनारिया व श्री गौरव मिलक डिप्टी सीटीआई अजमेर और पवन कुमार सीनियर सीसीटीसी मारवाड़ जँ, पार्सल – श्री मोहित श्रीवास्तव सीसीआरएस आबूरोड, कार्यालय कार्य में दक्षता- सुरेश कपूर राकेश सीजीएस दौराई और जोताराम देवासी सीनियर टीसी अजमेर शामिल थे।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर श्री बीसीएस चौधरी ने कहा कि आपकी मेहनत व कर्तव्यनिष्ठा से रेल राजस्व मे तो वृद्धि हुई ही साथ ही यह अन्य रेल कर्मचारियों को और बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरणा भी देगा।

error: Content is protected !!