अजयमेरु सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ

अजमेर। सुर सिंगार संस्था और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में दो दिवसीय अजयमेरू सांस्कृतिक समारोह का शुभारम्भ जवाहर रंगमंच पर स्वामी विवेकानन्द की 150वीं वर्षगाठ मनाकर किया गया। साहित्यकार सी पी देवल, संघ महानगर प्रमुख सुनिल दत्त जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहम्मद हनीफ और कर्नल वी एस लालोत्रा ने दीप जलाकर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। दिल्ली की अनीता शंकर और नूतन वर्मा ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर दाद बटोरी। सांस्कृतिक संध्या का निर्देशन माणक जोधपुरी ने किया। तबले पर संजय चौहान और हारमोनियम पर धनराज ने संगत दी। कत्थक नृत्य का निर्देशन तपन राय ने किया। संस्था के अध्यक्ष सोमरत्न आर्य ने सभी का स्वागत किया और सचिव नवीन सोगानी ने आभार जताया।
error: Content is protected !!