क्रांतिवीर ठा. केसरी सिंह बारहठ की 152वीं जयंती पर पुष्पांजलि गोष्ठी आयोजित

अजमेर 21 नवम्बर। राष्ट्रीय स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर क्रांतिकारी ठा. केसरी सिंह बारहठ की 152वीं जयंती पर चारण साहित्य शोध संस्थान, अजमेर एवं चारण विद्यापीठ, अजमेर द्वारा पुष्पांजलि गोष्ठी का आयोजन चारण साहित्य शोध संस्थान में किया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. चंद्र प्रकाश देवल ने छात्रों से मुखातिब होते हुए उन्हें क्रांति, स्वतंत्रता, सविनय अवज्ञा एवं सत्याग्रह जैसे मूल्यों से अवगत करवाया। ठा. केसरी सिंह बारहठ के जीवन की घटनाओं तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका पर भी आपने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. चन्द्र प्रकाश देवल, श्री मदन दान सिंह, डॉ. सरोज लखावत, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री रामेश्वर लखावत, श्री युवराज सिंह, श्री राहुल चारण एवं चारण विद्यापीठ के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!