श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल की मासिक बैठक 23 नवंबर शनिवार को

अजमेर 22 नवंबर ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की नवंबर माह की मासिक बैठक 23 नवंबर शनिवार को सांय 4:00 बजे संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में श्री गौड़ ब्राम्हण सभा भवन, रेलवे सर्कुलर रोड़, डी आर एम ऑफिस के पास अजमेर में रखी गयी है l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ ईश वंदना के साथ होगा इसके बाद महासचिव प्रवीण अग्रवाल द्वारा गत मासिक बैठक का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत कर उसका अनुमोदन कराया जायेगा ततपश्चात संस्था सदस्यों द्वारा भजन, ज्ञानवर्धक संस्मरण, सांस्कृतिक तथा मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे l
शैलेंद्र अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल ने संस्था के सदस्यों से आग्रह किया है कि सभी सदस्य समय पर अवश्य पधारें तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं l

शैलेंद्र अग्रवाल
अध्यक्ष
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!