लाड़ो गीतों की सजी महफ़िल से गूंजा माहौल
अजमेर 05 दिसम्बर। ताराचंद हुंदलदास खान चंदानी सेवा संस्था, सिंधी समाज महासमिति, और साई बाबा मंदिर, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में 8 दिसंबर 2024 को साइ बाबा मंदिर, अजय नगर में श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में सभी वैदिक और पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया जाएगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
इस दौरान सिंधी लेडीज क्लब की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी ने जानकारी दी कि स्वामी कॉम्प्लेक्स के बैंक्वेट हॉल मे सबसे पहले गणपति वंदना की गई उसके बाद सिंधी लाडे मुहिंजा वया लाडा शल राज मनिंदो…, हिक सोन जो रुपयो अल्ला डी अल्ला…, रख संदलीय ते पैर मुहिंजा मौर लाडा…, ठार माता ठार मुहिंजे बछड़न खे ठार…,
जहिँखे झूलण जो मिलियो प्यार आ ओ हथ मथे करे…,एनर वडे शान सा मान सा मोटर मे पई अचे…, सहित कई लाड़ा गीत पर निर्मला लखयानी, कांता मनकानी, नीलम शर्मा, भारती लालवानी और आशा सहित अन्य महिलाओं ने विवाह गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। सभी प्रस्तुतियों ने सभी को नाचने और झूमने पर मजबूर कर दिया।
समारोह की तैयारियां:
कार्यक्रम के अंत में श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने कोर कमेटी के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियां समझाईं और संपूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए समाज का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
इस बैठक में हरिचन्दनानी, महेंद्र कुमार तीर्थनी, शंकर बदलानी, प्रेम केवल रामानी, प्रकाश जेठरा, लाल नाथनी, नरेश बदलानी, दिलीप भुरानी, चंद्र नोतानी, भगवान साधवानी, हरीश तनवानी, भीष्म मोदयानी, प्रकाश हिंगोरानी, हरकिशन टेंकचंदानी, कोमल लालवानी, कुसुम आर्य, रितू मोतीरमानी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह सिंधी समाज की संस्कृति और परंपरा का अनुपम उदाहरण होगा और यह समाज में सामूहिक सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करेगा।
हरी चन्दनानी
09649750811