भारत विकास परिषद अरावली की साधारण सभा संपन्न

भारत विकास परिषद अरावली अजमेर की साधारण सभा का आयोजन किया गया जहां आगामी माह में शाखा द्वारा किए जाने वाले प्रकल्पों पर चर्चा कर प्रकल्प प्रभारी का चयन किया शाखा संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि आगामी समय में शाखा द्वारा रक्तदान शिविर, अपना अजमेर यात्रा और “परिणय उत्सव” सामूहिक विवाह के लिए चर्चा की गई शाखा सचिव रितेश गर्ग ने बताया कि आज की बैठक में महत्वपूर्ण कार्य पर चर्चा करते हुए आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु संयोजक के रूप में लोकेश बंसल और सहसंयोजक के लिए पुनीत बंसल मनीष अग्रवाल और आलोक महेश्वरी को जिम्मेदारी दी गई।
इसी क्रम में जनवरी माह में आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर के लिए स्वप्निल राठौड़ और अरविंद पाराशर को जिम्मेदारी दी गई है।
शाखा द्वारा दिसंबर माह में महिलाओं के लिए अजमेर के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करने एवं उनके ऐतिहासिक विषयों को जानने हेतु भी एक कार्यक्रम “अपना अजमेर भ्रमण” रखा गया है इसके लिए दीपिका खंडेलवाल और मीनाक्षी गर्ग को जिम्मेदारी दी गई है।
आज की बैठक में अध्यक्ष रौनक सोगानी, महिला प्रमुख खुशी बंसल, कोषाध्यक्ष मोहित बंसल ,अनुज गर्ग ,विकास पालीवाल, योगेश खंडेलवाल ,कमल जैन, दिव्य दर्शन जैन, मनमोहन सिंह ,विजय सिंघल ,अंकित जैन, धीरज अग्रवाल सहित सदस्य उपस्थित रहे।

संदीप गोयल
संरक्षक

error: Content is protected !!