धरना प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन
नसीराबाद ।(अशोक लोढ़ा) कांग्रेस विधायक प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव को ज्ञापन सौंपकर राजकीय सामान्य चिकित्सालय में लगभग 70 लाख रुपए के गबन की उच्च स्तरीय जांच, मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की दोबारा ऑडिट जांच करवाने एवं चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओ को सुधारने की मांग की ।
ज्ञापन में बताया कि राजकीय सामान्य चिकित्सालय में लगभग 70 लाख रुपए के गबन की घटना से क्षेत्र के निवासी गहराई से आहत है यह घटना ने केवल चिकित्सालय के संसाधनों पर प्रश्न चिन्ह लगाती है ।इसलिए उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों को दंडित किया जाए ।
मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के वित्तीय लेनदेन की भी एक बार फिर से स्वतंत्र और निष्पक्ष ऑडिट कराई जाए ।चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओ में सुधार किया जावे । ज्ञापन देते समय पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन खान, श्रीनगर ब्लॉक अध्यक्ष संपत सिंह राठौड़, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोड़ , कांग्रेस सचिव योगेश परिहार,मकरेड़ा सरपंच हनुमान वैष्णव, जगदीश गुर्जर, पीसांगन ब्लॉक पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक, मोहम्मद अली इब्राहिम चंदेल, दिलवाड़ा सरपंच घीसालाल,
गोवर्धन लाल गुर्जर, नगर पालिका पूर्व पार्षद सुभाष सांखला सहित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।