पीड़ित मानव सेवार्थ 87 रक्तवीरो ने किया अपने रक्त का दान

रक्तदान के साथ पौधे रोप पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश
………………………………………….
ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन कारखाना अजमेर एवं लाँयन्स क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान मे भारत रत्न से अलंकृत डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का संस्था कार्यालय अम्बेडकर भवन रामगँज मे आयोजित किया गया।
मुख्य कारखाना प्रबंधक
विकास आनंद एवं
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
अरूण कुमार ने सर्वप्रथम बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर एवं संस्था कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
संस्था ने 50 यूनिट का लक्ष्य रखा था किन्तु प्रातः से ही रक्तदाताओं में उत्साह का माहौल था जिसमें 87 रक्तदान दाताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया एवं कुल 85 यूनिट रक्तदान किया गया।
शिविर में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने भी सहयोग किया।
जन संपर्क अधिकारी लायन अतुल पाटनी ने बताया कि
शिविर में रेलवे एसोशिएशियन के सूरज सिंह उप मुख्य रसायन एवं धातुज्ञ कैरिज अजमेर, रित्विक शर्मा, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कैरिज डॉक्टर अरविंद कुमार मीणा उप मुख्य कार्मिक अधिकारी कारखाना एवं भारत भूषण उप मुख्य लेखा अधिकारी कारखाना एवं भंडार सहित कारखाना अध्यक्ष सीताराम मीणा, बनवारी लाल मीणा, नारायण सिंह, हेमंत कुमार गहरवार, लक्ष्मी नारायण टाँक, नवल सिंह वर्मा, राकेश नारनोलिया, शंभू दयाल मीणा,पटेल सुनील, दिनेश मीणा, राजेश मीणा, विनय कुमार मीणा, राकेश कुमार, भीम सिंह, प्रवीण सत्संगी, पुखराज, रामसिंह, नवीन कुमार सहित सैकड़ो कर्मचारी के साथ लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन रूपेश राठी,कार्यक्रम संयोजक लायन पदमचंद जैन,सचिव लायन राजेश चौधरी,लायन संजय जैन कावड़िया,लायन अर्पित जैन ने भी सेवाए प्रदान की।

error: Content is protected !!