अजमेर मण्डल पर मनाया गया बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल पर शुक्रवार दिनांक 06.12.2024 को भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।मण्डल कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री बी सी एस चौधरी के अनुसार इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री बलदेवराम ने भी बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मण्डल के शाखाधिकारियों सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभा कक्ष में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!