अजमेर की परिधि ने अंतर महाविद्यालय में जीता जिमनास्टिक्स में गोल्ड

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा मारवाड़ पीजी कॉलेज में 37वी इंटर कॉलेज जिमनास्टिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अजमेर की परिधि शर्मा ने दो पदक जीते , व्यक्तिगत स्पर्धा में बैलेंसिंग बीम पर स्वर्ण पदक जीता साथ ही साथ टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। अजमेर पहुँचने पर अजमेर जिमनास्टिक्स संघ के सचिव अरविंद पाराशर ,पूर्व खेल अधिकारी ओम प्रकाश बारिया व कोच मोहसिन खान ने बधाई दी व खेल में निरंतर अभ्यास व आने वाली प्रतियोगिता के लिए पदक जितने के लिए प्रेरित किया ।

error: Content is protected !!