साधु संतो व जरूरतमंदो को कम्बल वितरित कर भोजन प्रसादी भी कराई
अजमेर 11 दिसंबर ( ) 11 दिसम्बर बुधवार को मोक्षदा एकादशी के शुभ अवसर पर बंसल भगवानदास बसंती देवी सोसायटी (रजि.) अजमेर के अध्यक्ष व श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर की कार्यकारिणी के विशेष आमन्त्रित सदस्य प्रसिद्ध समाजसेवी हनुमान दयाल बंसल एवं सचिव श्री प्रमोद जी मेहता ने श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था (रजि.) अजमेर के माध्यम से श्री आनंद कुटीर आश्रम, पुष्कर में 110 साधु संतों व जरूरत मंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरित किये, इस अवसर पर उन साधु संतों व जरूरत मंद लोगों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गयी l
इस अवसर पर बंसल भगवान दास बसंती देवी सोसायटी (रजि.) अजमेर के अध्यक्ष हनुमान दयाल बंसल, सचिव प्रमोद मेहता, आनंद कुटीर आश्रम के ट्रस्टी गिरधारीलाल मंगल, श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था, अजमेर के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, सह सचिव प्रवीण अग्रवाल व सांस्कृतिक सचिव राजेंद्र अग्रवाल ने अपने हाथों से साधु संतों व जरूरत मंदों को कंबल व भोजन प्रसादी वितरित की जिन्हे पाकर सभी बहुत प्रसन्न हुए l
बंसल भगवान दास बसंती देवी सोसायटी के अध्यक्ष हनुमान दयाल बंसल व श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के अन्य सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे l
अजय अग्रवाल,
सचिव
9772280888
श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था,(रजि.) अजमेर