नव चयनित टीआरए के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य संपन्न

कुल 177 अभ्यर्थी हुए उपस्थित

अजमेर, 8 जनवरी। कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2023 के तहत राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी सेवा बोर्ड के माध्यम से चयनित तहसील राजस्व लेखाकारों के दस्तावेजों की जांच का कार्य गुरुवार को राजस्व मंडल में सम्पन्न हुआ जिसमें 179 में से 177 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
मंडल निबंधक श्री महावीर प्रसाद ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंडल के स्तर पर गठित पांच दलों के माध्यम से दस्तावेजों की जांच का कार्य किया गया।
इनमें 25 अभ्यर्थी अनुसूचित क्षेत्र एवं 154 गैर अनुसूचित क्षेत्र से चयनित हुए थे। सत्यापन कार्य पूर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश संबंधी प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण कर ली जाएगी।

error: Content is protected !!