देर रात खाटू श्याम जी से लौट रहे पार्षद नरेंद्र तुनवाल एवं युवाओं ने की मदद,परिजनों को दी सूचना
अजमेर। बुधवार देर रात जयपुर रोड सोफिया स्कूल के पास अज्ञात वाहन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल एक युवक को पार्षद नरेंद्र तुनवाल और युवाओं की टीम ने जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे वे खाटू श्यामजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। सोफिया स्कूल के बाहर कुछ युवकों की भीड़ देखकर वे वहां पहुंचे, तो एक युवक जिसके सिर पर गंभीर चोट थी, वह बेसुध होकर नाले में गिरा था। पहले युवक को बाहर निकाला गया, गाड़ी में पड़े कपड़ों से उसे पौछा गया और तुनवाल ने अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक की पहचान आलोक शर्मा के रूप में हुई जो कि शास्त्री नगर का रहने वाला है। युवक की पत्नी को फाेन किया गया तो वे सीकर थी। अंत में अन्य परिजनों को युवक को संभलाया गया। इस कार्य में उत्कर्ष श्रीवास्तव,विशाल भाटी,आलोक खंडेलवाल ने सहयोग दिया।