17 व 18 जनवरी को झुंझुनू में होगा प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन
अजमेर: राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने बताया कि राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन झुंझुनू में 17 व 18 जनवरी को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री व राजेंद्र सिंह भांभू विधायक भाजपा की अध्यक्षता में *शहीद कर्नल जे पी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू में होगा*।
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी , विश्वंभर पूनिया विशिष्ट अतिथि होंगे
प्रांतीय सम्मेलन की आयोजित बैठक में
जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि बैठक में शिक्षक शिक्षा शिक्षार्थी के महत्वपूर्ण सुझाव सम्मिलित किए गए जिसमें शिक्षक वर्ग हेतु तबादला, केंद्र के समान सातवां वेतन आयोग, व्यावसायिक शिक्षकों का विभाग में समायोजन, हार्ड ड्यूटी भत्ता, शिक्षको की परीक्षाओं में पारी अनुसार ड्यूटी, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति,मांगों पर चर्चा करी।
बैठक में जिला मंत्री जितेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह, लोकेंद्र शर्मा, नरेश सेठी, अभय सिंह,जाकिर खान, ललित डांगी, कमल ज्ञानी, मोहम्मद रफीक, रामनारायण रावत, नरेश कुमार, रईस अहमद आदि उपस्थित रहे।