अजमेर। अजमेर से लगातार पांचवीं बार विधायक ,पूर्व राज्यमंत्री मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारत का लोकतंत्र और संविधान बहुत मजबूत है, जो ना कभी खतरे में था और न कभी होगा। केंद्र व भाजपा नीत राज्य सरकारों के साथ राजनीतिक द्वेषतावश जो विपक्षी दल बार-बार लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बताते हैं, वे ऐसा कहना बंद कर दें। उन्होंने सलाह दी कि विपक्षियों को तो यह दो शब्द अब अपनी ज़ुबान पर लाने ही नहीं चाहिए। देवनानी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र और संविधान की मजबूती परखनी है तो तमाम पड़ोसी देशों की हालत देख लें। उन सभी पड़ोसी देशों की दुर्गति से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत कितना मजबूत है।
देवनानी शुक्रवार को अजयमेरु प्रेस क्लब की ओर से स्वयं के लिए आयोजित जन्मदिवस समारोह में क्लब सादस्यों व पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। क्लब के खचाखच भरे सभागार में देवनानी ने कहा कि उन्होंने विधानसभा का कलेवर बदल दिया है। पिंक सिटी जयपुर में विधानसभा भवन को पिंक कलर की थीम पर नवीनीकृत किया गया है। वहां पुस्तकालय व म्यूज़ियम में संविधान में उल्लखित प्रतीकों के चित्र भी लगाए गए हैं और नवीनीकरण अब भी जारी है। सत्र के दौरान जिन सीटों पर विधायकगण बैठते हैं, वहां हर सीट पर आई-पॉड लगवाए गए हैं। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि हर विधायक सदन में अपने द्वारा दिये गए भाषण की रिकॉर्डिंग तुरंत प्राप्त करके अपने साथ ले जा सके। देवनानी ने क्लब सादस्यों को विधानसभा भ्रमण का निमंत्रण भी दिया।
पुराने दिन याद किये :-
देवनानी ने अपने पुराने दिन याद करते हुए कहा कि जब उदयपुर से पहली बार अजमेर आया था और चुनाव लड़ रहा था, तब बहुत विरोधों का सामना करना पड़ा था। बाहरी प्रत्याशी बताया जाता, खबरों तक में नकारात्मक टिप्पणियां प्रकाशित होतीं, तो कहीं पुतले जलाए जाते। उन्होंने कहा कि मैं कर्म को प्रधान मानता हूँ अतः आगे बढ़ता गया, सकारात्मक कार्य करता रहा। लोग भले मेरा साथ छोड़ते गए मगर मैंने जिसका भी साथ पकड़ा पूरे सफर में मंज़िल तक उसके साथ रहना मेरी आदत है। उन्होंने कहा कि स्वयं को “लॉकर” समझो। जैसे हर लॉकर की दो चाबियां होती हैं वैसे ही मनुष्य की मेहनत के लॉकर की भी दो चाबियां होती हैं – एक कर्म की चाबी और दूसरी भाग्य की चाबी। दोनों ही चाबियां जैसे ही लगेंगी तो सफलता मिलेगी ही मिलेगी।
अजमेर के लिए सपने :-
देवनानी ने कहा कि अजमेर के लिए गुज़रे वर्षों में भरपूर प्रयास और कार्यों की क्रियान्वित हुई है। लेकिन अभी भी बहुत कुछ है जो अजमेर के लिए करना है। उन्होंने आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे पहले तो शहर का ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करना है। इसके लिए उन्होंने हिंट दिया कि जल्दी ही बांडी नदी से अतिक्रमण हटाये जाएंगे। हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अतिक्रमण के नाम पर किसी गरीब का आशियाना नहीं उजाड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त अजमेर के चारों प्रवेश-द्वारों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, फॉयसागर व चौरसियावास तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना और एक वृहद सेंट्रल लाइब्रेरी की अजमेर में स्थापना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को इन कामों की शुरुआत करने वाले स्वामी विवेकानंद की करीब 66 लाख रुपये की लागत से बनी साढ़े तेरह फुट की मूर्ति के अनावरण से होगी।
मज़ाकिया चुटकियां भी लीं :-
जन्मदिन का अवसर था तो विधानसभा सभा अध्यक्ष मज़ाकिया मूड में भी दिखे। उन्होंने कई बातों पर चुटकियां लेकर हंसी की फुलझड़ियां भी छोड़ीं। अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने जब कहा कि आप मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों के मॉनिटर हैं। तो देवनानी ने इस पर कहा कि “स्पीकर” मतलब “स्पीक लेस”, यानी दो-तीन शब्द कहने का मौका मिलता है। वहीं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “मैं ऐसा बच्चा हूँ जो अपने जन्म से एक दिन पहले ही जन्मदिन मनाने आ गया”। दरअसल देवनानी का जन्मदिन 11 जनवरी को आता है, मगर उस दिन व्यस्तता के कारण वह एक दिन पहले 10 जनवरी को ही अजयमेरु प्रेस क्लब में जन्मदिन मनाने आए थे। हालांकि अपनी जन्म तिथि 11 जनवरी को लेकर भी उन्होंने चुटकी ली कि यह भी उनकी सही जन्मतिथि है या नहीं, इसकी जानकारी भी नहीं है। बस इतना पता है कि जब मेरा जन्म हुआ था उस दिन ग्यारस तिथि थी तो उसे 11 तारीख मान कर मेरा जन्मदिन मेरे माता पिता ने सबको बताया।
देवनानी का अजमेर के लिए काम अभूतपूर्व :- गुंजल
इससे पूर्व अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवनानी जी विधायक रहें, मंत्री रहें, विधानसभा अध्यक्ष रहें या किसी और पद पर रहें, मगर हमारे लिए सदैव यह महत्वपूर्ण है कि वह हमारे क्लब के मानद सदस्य हैं; और यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने देवनानी को “अजमेर का मुख्यमंत्री” की संज्ञा दी। गुंजल ने कहा कि विधायक व मंत्री रहते हुए गुजरे वर्षों में देवनानी ने अनेक विकास कार्य अजमेर हित में किये, लेकिन वर्तमान कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए वह जिस तरह से अजमेर के विकास और भलाई के लिए काम कर रहे हैं, वह अभूतपूर्व है।
मालाओं से लादा :-
इस मौके पर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने देवनानी का माल्यार्पण किया और महासचिव अरविंद मोहन शर्मा के साथ क्लब सदस्य धीरज गोयल ने साफा पहना कर उनका अभिनंदन किया। इसके पश्चात उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, सचिव अमित टण्डन, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला, पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत, पूर्व सचिव गुरजेंद्र सिंह विर्दी, चंद्रप्रकाश कटारिया, रजनीश रोहिल्ला, फरहाद सागर, सैय्यद मोहम्मद सलीम सहित अनेक सादस्यों ने देवनानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मालाओं से लाद दिया। अनेक लोगों ने साफे बांधे तथा शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया। अजयमेरु प्रेस क्लब की महिलाओं के ग्रुप “हमसफ़र” से जुड़ी सदस्यों ने भी देवनानी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके दीर्घ आयु होने की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में भगवान अलवानी, नरेश बागानी, डॉ अशोक मित्तल, देवेंद्र जिरोता, अनिल आसनानी, रमेश टेहलियानी, रोमिल जैन, ललित नागरानी, मधुप माथुर सहित हमसफ़र ग्रुप से आभा शुक्ला, जसवीर कौर कौर विर्दी, श्वेता शबनम , डॉ रचना जैन, ऋतु गर्ग, निर्मला सनकत, सुनीता जैन तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह सनकत व अमित टंडन ने किया।
रोहिल्ला का जन्मोत्सव मनाया गया
अजयमेरु प्रेस क्लब में ही श्री रजनीश रोहिल्ला का जन्मोत्सव भी मनाया गया । श्री देवनानी ने उनका माल्यार्पण किया और शुभकामनाएं दीं ।