समय की मजबूरी है सनातन बोर्ड जरूरी है-देवकीनन्दन ठाकुर

विराट त्रिशूल दीक्षा एवं हिन्दू महाकुंभ सम्प्पन 7 हजार बजरंगियों ने ली दीक्षा
प्रतापगढ़ । (हर्षवर्धन जोशी) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अवलेश्वर प्रखंड के तत्वावधान में आयोजित विराट त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम और हिन्दू महाकुंभ आज दोपहर वरमण्डल हवाई पट्टी पर संतो के सानिध्य में सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग 15 हजार लोगों ने भाग लिया ।
विश्व हिंदू परिषद प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक शाह ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवकीनन्दन ठाकुर, अभ्यदास जी महाराज, क्रन्तिकारी प्रवक्ता मनोज कश्यप एवं विहिप प्रांत सह मंत्री सुंदर कटारिया, बजरंग दल क्षेत्रीय संयोजक किशन भाई एवं सामाजिक क्षेत्र से पूर्व उपखंड अधिकारी गोपाल बंजारा रहे ।
देवकीनन्दन ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय मे त्रिशूल दीक्षा बहुत जरूरी है ,देश और धर्म की रक्षा हम किताबो से नही कर सकते, आज के युवाओं का फोकस सिर्फ देश और धर्म को बचाने पर होना चाहिए, ठाकुर ने समस्त हिन्दू समाज से जातिवाद के जहर से बचने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति में अपना भविष्य बनाने के लिए समाज को जातिवाद में बाट रहे है, सिर्फ कुर्सी की लालसा में समाज मे जातिवाद का जहर घोला जा रहा है इसके लिए हमे जातिवाद से ऊपर उठकर धर्मवाद ओर हिंदूवाद घर घर तक पहुचाना होगा, उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन करना बहुत जरूरी है, प्रसाद में चर्बी मिलाकर धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है , उन्होंने मंदिरों को सरकार से मुक्त करने की बात कही और कहा कि समय की मजबूरी है सनातन बोर्ड जरूरी है, साथ ही उन्होंने समस्त सनातनी हिंदुओ से कहा कि हम सभी सनातनीयो का सनातन में जन्म हुआ है और प्राण जाने तक सनातन धर्म का पालन करने और धर्म परिवर्तन न करने का संकल्प दिलाया । उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर दुःख जताते हुए कहा कि हमने धर्म छोड़ दिया है हम रोटी कपड़ा और मकान से पहले अपने धर्म की रक्षा करेंगे, साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया ।
इससे पूर्व अभ्यदास महाराज, मणि चेतन्य महाराज ओर क्रन्तिकारी प्रवक्ता मनोज कश्यप ने धर्म सभा को सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि आज समाज को व सनातन धर्म को तोड़ने के लिए कई षड्यंत्र रचे जा रहे है,अधर्म जब भी होता है धर्म की आड़ में होता है हमे इससे बच कर रहना होगा,मनोज कश्यप ने कहा कि संत और सेनीक का सदैव सम्मान करें क्योंकि एक राष्ट्र के लिए ओर दूसरा धर्म की रक्षा के लिये खड़ा है,यह धरती राणा प्रताप की है वीरांगनाओ कि है ये सभी धर्म की रक्षा के लिए लड़े है, हमे समाज मे जागृति लाना होगा,जातियों में बटना बंद कीजिए,उन्होंने कहा जिस दिन जाती पर नही धर्म पर घमंड  उस दिन भारत अखंड होगा ।
अपने संबोधन में अभ्यदास महाराज ने कहा कि मुगलों द्वारा हिन्दू समाज को तोड़ने के लिए मंदिर खंडित किये गए ताकि हिन्दू खंडित हो जाये लेकिन जिनके मनमंदिर में श्री राम बैठे है उसे कैसे खंडित कर सकते है , उन्होंने संकल्प दिलाया कि जातिवाद जैसे शब्दों का प्रयोग नही करेगे हमारा सिर्फ एक लक्ष्य हो राष्ट्र व धर्म की रक्षा करे, तत्पश्चात सभी बजरंगियों को त्रिशूल देकर त्रिशूल दीक्षा दी गई और राष्ट्र व धर्म की रक्षा का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन की रस्म के साथ सभी अतिथियो का स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन पुरंजय सिंह द्वारा किया गया,विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री यशपाल सिंह सिसोदिया कार्यक्रम में पधारे समस्त नागरिकों समस्त कार्यकर्ताओ, प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद ओर आभार व्यक्त किया है , कार्यक्रम जिलाध्यक्ष पुष्कर पाटीदार जिला उपाध्यक्ष जगदीश मीणा बजरंग दल जिला संयोजक महेश बारोलिया प्रखंड अध्यक्ष चेन सिंह मंत्री ने नेपाल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए,जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में शहर कोतवाल दीपक बंजारा एवं पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!