जरूरतमंदों की मदद के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभाए – कमल पाठक

पुष्कर ! नगर परिषद पुष्कर के निवर्तमान अध्यक्ष कमल पाठक  ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभाए!
परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष पाठक सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन द्वारा कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत देने के लिए गरम वस्त्र वितरण अभियान के शुभारंभ के दौरान जवाहर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के कारण अल्प आय वर्ग की माली हालत को देखते हुए जरूरतमंदों को हर संभव सहायता करनी चाहिए।
इस अवसर पर उपमंडल वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं हैं। हमें हर संभव जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।
 जवाहर फाउंडेशन पुष्कर के प्रभारी ताराचंद गहलोत ने बताया कि कड़ाके की ठंड से राहत प्रदान करने के लिए जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार आज रेलवे लाइन के पास महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय स्मारक पर नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष कमल पाठक उप मंडल वन संरक्षक सुगनाराम जाट के नेतृत्व में निर्धन असहाय दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंदों को 150 कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल महेश चौहान एडवोकेट अरुण वैष्णव,बार कौंसिल पुष्कर अध्यक्ष कुलदीप पाराशर,मामराज सेन,शैलेश गौड़, जगदीश कुर्डिया, दामोदर  मुखिया,डॉ. अजय सैनी,मुकेश फुलवारी,मुख्तयारअहमद , नितेश गहलोत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए !
error: Content is protected !!