होली स्नेह मिलन व वरिष्ठजन सम्मान समारोह, जगन्नाथपुरी व गंगासागर आदि धार्मिक स्थानों की यात्रा सहित अन्य भावी कार्यक्रमों के बारे में लिया निर्णय
अजमेर 14 जनवरी ( ) अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक मंडल, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, आमन्त्रित व विशेष आमन्त्रित सदस्यों तथा क्षेत्रीय सचिवों (समूह संयोजक) की बैठक हनीड्यू रेस्टोरेंट, स्टेशन रोड, अजमेर में संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें फरवरी माह में संस्था की साधारण सभा की बैठक आयोजित करने, अग्रवाल समाज अजमेर की और से 8 मार्च शनिवार को होली स्नेह मिलन व वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित करने, अप्रैल/मई में समाज बंधुओं को जगन्नाथपुरी व गंगासागर आदि धार्मिक स्थानों की यात्रा पर ले जाने सहित अन्य कई भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिये गये l
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भ में संस्था के मुख्य संरक्षक रमेशचंद अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, बी पी मित्तल व श्रीमती राधिका अग्रवाल, संरक्षक उमेशचंद गुप्ता, कमल किशोर गर्ग, गिरधर गोपाल गोयल, विनय गुप्ता, श्रीमती स्नेहलता मंगल व श्रीमती छाया गर्ग, अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव सतीश बंसल व कोषाध्यक्ष दिनेश प्रणामी आदि पदाधिकारियों ने श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया l इसके पश्चात महासचिव सतीश बंसल ने गत कार्यसमिति की बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया संस्था की सदस्यता के लिए प्राप्त 5 आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान कर महेश चंद सिंहल, अश्विन कुमार गोयल, सुधीर गर्ग, सुनील मित्तल व हंसराज अग्रवाल को संस्था सदस्य बनाया गया l
अग्रवाल समाज अजमेर की संविधान संशोधन समिति के सुझाव पर समाज के संविधान में संशोधन पर विचार विमर्श कर संशोधित संविधान पारित किया गया l
संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग प्रदान करने वाले सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा संस्था की सदस्य संख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए कार्यसमिति के सभी सदस्यों से कम से कम 2 – 2 नये सदस्य बनाने का आग्रह किया l
बैठक में विचार विमर्श कर फरवरी माह में अग्रवाल समाज अजमेर की साधारण सभा की बैठक आयोजित करने, 8 मार्च शनिवार को अग्रवाल समाज अजमेर का होली स्नेह मिलन व वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित करने, अप्रैल/ मई माह में समाज बंधुओं को जगन्नाथपुरी व गंगासागर आदि धार्मिक स्थानों की यात्रा पर ले जाने सहित अनेक भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गये, धार्मिक यात्रा कार्यक्रम के लिये शैलेंद्र अग्रवाल व रमेशचंद मित्तल को मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया ल बैठक में जरूरतमंद असहाय लोगों की चिकित्सा, शिक्षा व कन्या के विवाह आदि में समाज की और से सहयोग करने का निर्णय लेते हुए जरूरतमंद लोगों की जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया l समाज के एक भामाशाह परिवार द्वारा केंसर रोग से पीड़ित समाज के जरूरतमंद व्यक्ति की सहायतार्थ पूर्ण मदद करने की घोषणा की गयी l
बैठक में उमेशचंद गुप्ता व हनुमान दयाल बंसल आदि पदाधिकारियों के सुझाव पर शादियों आदि शुभ कार्यों में फिजुलखर्ची रोकने के लिये भोजन में अधिकतम 21 आईटम बनाने, दिन में शादी करने, प्रीवेडिंग नही करने, महिलाओं व लड़कियों के सड़कों पर नाचने समाज सहित समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाकर इन्हे समाप्त करने का प्रयास करने का आग्रह किया गया l अग्रवाल समाज अजमेर के निवर्तमान अध्यक्ष व प्रकाशन व प्रचार प्रसार समिति के संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल ने समाज की पत्रिका अग्रदीप 2025 के बारे में जानकारी देते हुए इस पत्रिका के लिए लेख, समाजोपयोगी जानकारी, विज्ञापन आदि उपलब्ध कराकर प्रकाशन में सभी से सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया l अग्रवाल समाज अजमेर के पदाधिकारियों शैलेंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल व अगम प्रसाद मित्तल के श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था, अजमेर के क्रमशः अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनका अग्रवाल समाज अजमेर की और से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l बैठक में श्री अनिल कुमार अग्रवाल, रामावतार बंसल, लक्ष्मी नारायण गर्ग व चंद्रशेखर अग्रवाल को क्षेत्रीय सचिव तथा राधेश्याम गर्ग व विनोद अग्रवाल को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया l
बैठक में अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्यसंरक्षक रमेशचंद अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, बी पी मित्तल व श्रीमती राधिका अग्रवाल, संरक्षक उमेश चंद गुप्ता, कमल किशोर गर्ग, गिरधर गोपाल गोयल, विनय गुप्ता, श्रीमती स्नेहलता गर्ग व श्रीमती छाया गर्ग, अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव सतीश बंसल, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रणामी, महिला अध्यक्ष श्रीमती अनिता बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, सह कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, सचिव अनिल कुमार मित्तल व श्रीमती माधुरी कंदोई, निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, आर एस अग्रवाल, नरेंद्र मंगल, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र बंसल, योगेश अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, श्रीमती शशि अग्रवाल, श्रीमती रेणु मित्तल, श्रीमती नीलम अग्रवाल, श्रीमती पारुल अग्रवाल, विशेष आमन्त्रित सदस्य प्रदीप बंसल, रमेशचंद मित्तल, संदीप बंसल, अजय अग्रवाल, रमेशचंद अग्रवाल, त्रिलोक चंद अग्रवाल, ललित डीडवानिया, प्रकाश चंद गोयल, बंशीलाल अग्रवाल, महेश चंद गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, दिनेश गोयल विनोद अग्रवाल व कमलेश सिंहल, क्षेत्रीय सचिव विनोद अग्रवाल, रामावतार बंसल, चंद्रनारायण अग्रवाल, मदन मोहन अग्रवाल, गोपाल हरि गोयल, बिशनचंद तायल, चंद्रशेखर अग्रवाल, रमेशचंद गोयल, अजय गोयल, वी के गर्ग, नरेंद्र मित्तल व अरुण गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये l
बैठक का संचालन महासचिव सतीश बंसल ने किया व अंत में अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया l
सतीश बंसल
महासचिव
9414002423