आज दिनांक 14 जनवरी – राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा को दिल्ली के शाहदरा विधानसभा के एआईसीसी ऑब्जर्वर पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
डॉ सुनील लारा ने अपनी इस नियुक्ति पर माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, माननीय राहुल गांधी, माननीया प्रियंका गांधी जी, दिल्ली प्रदेष कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव व दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्धिन जी का आभार व्यक्त किया है। इससे पहले भी डॉ. सुनील लारा ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के विधानसभा व हाल में ही महाराष्ट्र की नांदेड़ विधानसभा मे ऑब्जर्वर रूप में कार्य कर पार्टी को मजबूती प्रदान की है।
लारा की नियुक्ति से सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पधाधिकारियो ने सुनील लारा को बधाई और शुभकामनाएं दी।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478