वरिष्ठ पत्रकार अमित चौकड़ीवाल ने सेवा कार्य कर मनाया जन्मदिन

नसीराबाद । नसीराबाद के वरिष्ठ पत्रकार नसीराबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अमित चौकड़ीवाल ने अपना जन्मदिन सेवा कार्य कर मनाया। चौकड़ीवाल ने सर्वप्रथम मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर गौशाला में जाकर गाय को गुड़ और चारा खिलाया उसके पश्चात गरीबों में भोजन के पैकिट वितरित किए। चौकड़ीवाल के जन्मदिवस पर सुबह से ही चौकड़ीवाल के मित्रों और शुभचिंतकों सहित बधाई देने वालो का तातां लगा रहा। प्रेस क्लब कार्यालय पर पत्रकार साथियो ने पत्रकार अमित चौकड़ीवाल का माला पहनाकर और केक कटवाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शेलेन्द्र गोयल, अशोक लोढ़ा, अजित सेठी, संजय सक्सेना, राजेश चौहान, रवि चावला, पीयूष जिंदल, वकार कुरैशी, सनी कोहली सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि चौकड़ीवाल भारत विकास परिषद के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके है। चौकड़ीवाल की निष्पक्ष पत्रकार के रूप में पहचान है उन्होंने हमेशा आमजन के हित मे कार्य किया है।

error: Content is protected !!