श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा अजमेर शहर का स्लम एरिया दाता नगर में संचालित शैक्षणिक केंद्र उड़ान जहां शिक्षक सुनील जोसफ के नेतृत्व में 150 ऐसे छात्र जिनमें से अधिकतर पिछड़े क्षेत्र में जरूरतमंद परिवार से है को शिक्षा के कार्य में आने वाली सामग्री जिसमें उत्तर पुस्तिकाएं ,पेन,रबर,पेंसिल,शॉपनर,स्केल, बॉक्स के साथ गणवेश,मोजे व टाउजर आदि समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के नेतृत्व में भेंट किए
समिति की सेवा विद्यार्थियों को वितरण करते हुए मधु पाटनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है ऐसे में इनकी शिक्षा दीक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए ,
ऐसे बच्चो के शैक्षणिक सहयोग हेतु सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए जिससे बच्चे मजबूत राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बन सके
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि शिक्षक सुनील जॉन्स व उनकी टीम बच्चो को बिना विद्यालय शुल्क लिए शिक्षा दे रहे है
सेवाकार्य में राजकीय सेवाओं से सेवा निवृत शिक्षिका लीला चेनानी,शिक्षिका सरोज अग्रवाल,मधु पाटनी एवं कमलेश पालीवाल आदि का सहयोग रहा