राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश उपाध्यक्ष बने भगवत डांगी

अजमेर :-राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन झुनझुनू के कर्नल जे पी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुवा जिसमें राजस्थान के नगर विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि रहे अध्यक्षता राजेन्द्र भांभू विधायक झुनझुनू जिला कलेक्टर रामावतार मीणा जिला अध्यक्ष भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशंभर दयाल चौधरी जिला प्रमुख हर्षिणी कुल्हारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ढाका पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी मंचासीन रहे
सभाध्यक्ष सहदेव सिंह रावत ने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में हजारो शिक्षकों ने सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज कराई सम्मेलन में *सलाहकार समिति के अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड़ एवं भगवत डांगी को प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित* होने पर
शिक्षक संघ सियाराम के समस्त पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की संघठन ने तृतीय श्रेणी के तबादलों से रोक हटाने, सभी श्रेणी के वर्गों से वेतन विसंगति दूर करने,50प्रतिशत प्रिंसिपल की सीधी भर्ती करने एवं 50 प्रतिशत डी पी सी से भरने, पदस्थापन काउसलिंग सिस्टम से करने, महात्मा गांधी स्कूलों में साक्षात्कार से चयनित शिक्षकों को अधिशेष नहीं करने, शिक्षक सम्मेलन या अवकाश होने पर अन्य राजकीय कार्यक्रमों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाने, पूर्व प्राथमिक शिक्षकों को शिक्षकों के समान वेतन भत्ते देने, कंप्यूटर अनुदेशक को, पंचायत सहायकों को नियमित एवं वेतन भत्ते देने प्रबोधक के प्रमोशन और वेतन भत्ते समान देने वोकेशनल टीचर्स को नियमित कर भर्ती करने साथ ही हटाए गए VT को वापस स्कूलों में लगाएं जाने सहित कई अन्य कई मांगे राजस्थान सरकार के समक्ष रखा गई सम्मेलन में जाकिर ख़ान, मणि राम, रफीक मोहम्मद, अनिल पुरोहित,ललित डांगी, लोकेंद्र शर्मा, नरेश सेठी संजय यादव जसवीर सिंह जितेंद्र सिंह श्री राम कुमावत अशोक कुमार मोतीलाल जगपाल सिंह आदि उपस्थित रहे
error: Content is protected !!