राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित

अजमेर, 22 जनवरी। जेएलएन चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक संभागीय आयुक्त श्री महेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने विभिन्न प्रस्तावों पर अपने विचार रखे।

संभागीय आयुक्त श्री महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जेएलएन मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा के उपरांत उनका अनुमोदन किया गया। साथ ही गत बैठकों में अनुमोदित प्रस्तावों पर किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। चिकित्सालय में निर्माण कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से कराने के निर्देश दिए गए। चिकित्सालय में सड़क के दोनों ओर कच्ची जमीन पर इंटरलॉकिंग ब्लॉक, फोरेंसिंक मेडिसिन विभाग एवं नाक-कान-गला रोग विभाग में मरम्मत कार्य, आपातकालीन इकाई से मेडिसिन ब्लॉक को जोड़ने वाले पुराने पीजी गल्र्स हॉस्टल के कुछ भाग को तोड़कर रास्ता बनाने तथा आपातकालीन इकाई एवं शिशु रोग के सामने कच्चे रास्ते पर इंटरलॉकिंग टाईल्स लगवाने के कार्य करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में फायर फाईटिंग सिस्टम लगाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अलावा अन्य राजकीय एजेंसियों से भी कार्य का तकमीना बनाया जाने का निर्णय लिया गया। चिकित्सालय में मरीजों के लिए रसोई में भोजन बनाने के कार्य की ऑउटसोर्सिंग भी की जाएगी। इसके लिए नाश्ता एवं दो समय के भोजन का मीनू निश्चित किया जाएगा। भोजन की गुणवता की जांच चिकित्सालय की किचन कमेटी द्वारा नियमित रूप से की जाएगी।

उन्होंने बताया कि न्यूरो सर्जरी विभाग, कॉर्डियोलोजी विभाग एवं मेडिसिन विभाग में स्थापित लिफ्ट्स के मरम्मत कराने के लिए खुली निविदा आमंत्रित की जाएगी। इसमें मरम्मत करने वाली कम्पनी को ऑरिजनल पाटर््स का उपयोग करना होगा। साथ ही आगामी 5 वर्ष तक सर्विस देनी होगी। चिकित्सालय में समस्त सुरक्षा गार्ड प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगाए जाएंगे। एजेंसी एवं सुरक्षा गार्ड दोनों ही अनुभवी होने चाहिए। लगने वाले समस्त सुरक्षा गार्डों का पुलिस वेरीफिकेशन आवश्यक होगा। इसी प्रकार प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से विभिन्न कार्यों के लिए 68 कुशल व्यक्ति लगाए जाएंगे। नाक-कान-गला विभाग में बैरा मशीन संचालन के लिए स्नातक बैरा टेक्नीशियन की सेवाएं प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से ली जाएगी।

उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में न्यूरो सर्जरी विभाग के लिए उपकरण, नेत्र रोग विभाग के लिए ऑटोरिफैक्टोमीटर विथ किरानोमीटर, ब्लड बैंक के लिए पीआरपी सेंटरीफ्यूज, लेक्चर थियेटर के लिए प्रोजेक्टर विथ माटराईज्ड स्क्रीन, न्यूरोलोजी विभाग के लिए एनसीवीईएमजी मशीन, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लिए आवश्यक सामग्री भी क्रय की जाएगी।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सामरिया, जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे, शल्य चिकित्सा विभाग के डॉ. श्याम भूतडा, उप अधीक्षक डॉ. अमित यादव, मुख्य लेखाधिकारी श्री हेमन्त गुप्ता एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री गिरराज प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!