गायों के लिए आम जन से दान संग्रह

अजमेर। श्री आनन्द गोपाल गऊशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरणदास खंडेलवाल ने अपने साथी सदस्यों के साथ दान का सदुपयोग हो, इसके लिए गऊशालाओं में रह रही गायों के लिए गांधी भवन चौराहे पर दान संग्रह किया। लोगों ने नगद राशि, चारा, गुड़, चापड़ और रोटियों का दान किया। सदस्यों ने घरों पर भी सम्पर्क कर दान एकत्र किया। इस मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक महन्त सरजूदास, इन्द्रचन्द पोखरना, लोकेश मिश्रा, ज्योति तोलानी, मदन कंवर सोमानी सहित कई सदस्य मौजूद थे।
error: Content is protected !!