अजमेर 25 जनवरी / सकल अग्रवाल समाज और अग्रवाल पाठशाला सभा की ओर से भीलवाड़ा के सांसद श्री दामोदर अग्रवाल के अजमेर आगमन पर स्वागत अभिनन्दन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जायेगा, स्वागत कार्यक्रम 26 जनवरी रविवार को दोपहर 3.30 बजे अग्रवाल पाठशाला सभा के (पटेल मैदान के सामने) सभागार में होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल करेंगे l
सकल अग्रवाल समाज की ओर से अशोक पंसारी, गोपाल गोयल (काँच वाले), गिरधारीलाल मंगल, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, प्रवीण अग्रवाल व दीपक एरन ने सभी अग्र बंधुओ व मातृशक्ति को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है l
अशोक पंसारी
9414003159