मित्तल मॉल, हॉस्पिटल और नर्सिंग कॉलेज पर तिरंगा फहराया जाएगा
अजमेर, 25 जनवरी ( )। भारत राष्ट्र के गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ (26 जनवरी, 2025) मित्तल ग्रुप द्वारा धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। इस अवसर पर पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अजमेर में सुबह 9ः00 बजे निदेशक डॉ दिलीप मित्तल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन-बान-शान से फहराया जाएगा। इस मौके पर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त नगेन्द्र सिंह गौड़ मुख्य अतिथि होंगे तथा मास्टर आदिथ मेहरा बाल अतिथि होंगे। हॉस्पिटल सुरक्षा गार्ड अधिकारी सेवा निवृत्त कैप्टन शंकर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में राष्ट्र ध्वज तिरंगे को सलामी दी जाएगी और बैंड की धुन के साथ मार्चपास्ट किया जाएगा। मित्तल हॉस्पिटल प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इससे पहले मित्तल ग्रुप के नव प्रतिष्ठान पृथ्वीराज मार्ग स्थित मित्तल मॉल पर प्रातः 8 बजे राष्ट्रीयध्वज फहराया जाएगा। महाराणा प्रताप नगर स्थित मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में प्रातः 8ः30 बजे तिरंगा फहराया जाएगा। दोनों जगह सुरक्षा गार्ड टुकड़ी ध्वज को सलामी देगी। सीईओ एस के जैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में समस्त प्रबंध मंडल, चिकित्सक, अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे।
