जरूरतमंदों की सेवा ईश्वर भक्ति से कम नहीं- बाल्दी

डुमाडा में 125 जरूरतमंदों को  कंबल वितरण 
 सर्द ऋतु में पिछले 27 वर्षों से अजमेर के अंचल के अलग अलग गांवों में जाकर विकलांग, दृष्टिहीन, असहाय, विधवा महिलाओं के साथ अन्य बुजुर्ग व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल की सेवा दे रहे प्रभात क्लब के अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी के नेतृत्व में 13 सदस्यीय दल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत डूमाडा का चयन किया। जहां ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि गुरुदयाल, सरपंच जगदेव गुर्जर एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा चयनित 125 व्यक्तियों को सम्मान के साथ अमृतसर की फैक्ट्री में निर्मित सोढ़ी के कंबल भेंट किए। अपने संबोधन में उन्होंने जरूरतमंदों की सेवा को ईश्वर भक्ति के बराबर बताया। उसके द्वारा किया गये दान पर परमात्मा उसे दुगुनी खुशहाली देता है। महामंत्री अतुल पाटनी ने बताया कि अल सुबह अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी, कोषाध्यक्ष महेश मित्तल, नितेश चौधरी, आरपी अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, डॉ वाई एस झाला,  जे शके जैन, सुधीर मुंदडा, निलेश अग्रवाल ,राजेंद्र गांधी आकाश ज्वेलर्स,बाबू लाल सोनी, सुमन रियावाला,
 मधु अतुल पाटनी आदि कंबल की सेवा देने ग्राम में पहुंचे। जहां सरपंच गुरुदयाल एवं ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शब्दों से स्वागत करते हुए क्रमबद्ध तरीके से  ग्रामवासियों के मध्य कंबल की सेवा का वितरण कराने में सहयोग किया
इससे पूर्व अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी ने ग्रामवासियों को नववर्ष एवं मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रभात क्लब की सेवा को सम्मान से ग्रहण करने का अनुरोध किया। महामंत्री अतुल पाटनी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!