गणतन्त्र दिवस-2025 : पूर्व सन्ध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अजमेर, 25 जनवरी। गणतन्त्रा दिवस-2025 के उपलक्ष्य में पूर्व सन्ध्या पर शनिवार 25 जनवरी को बोर्ड सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मतदान की शपथ दिलाई गई। भारत के मुख्य निर्वाचन आयोग श्री राजीव कुमार के वीडियो सन्देश को दिखाया गया। इसमें उन्होंने संविधान के 75 वर्ष पूर्ण हाने पर समस्त मतदाताओं का आभार जताया।
संभागीय आयुक्त श्री महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि भारत में विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्रा है। यह लोकतंत्रा निर्वाचन की निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था से मजबूत हुआ है। युवा मतदाता को लोकतांत्रिक व्यवस्था में अधिक योगदान देने की आवश्यकता है। भारतीय संविधान के निर्माण में बड़ी मेहनत की गई है। संविधान के द्वारा दी गई जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक को निभाना चाहिए। देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सब आज के दिन संकल्प लें।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार जोशी ने बताया कि 76वें गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या एवं 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके संयोजक राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी की प्रधानाचार्य श्रीमती कविता अजवानी थी। इस विद्यालय की छात्राओं द्वारा हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी सरस्वती वन्दना की सुमधुर एवं आकर्षक नृत्य भंगिमाओं के साथ अपनी प्रस्तुति दी गई। एचकेएच पब्लिक स्कूल द्वारा सामूहिक गीत सब मेरा तुझपे फिदा ए वतन तथा सोफिया गर्ल्स कॉलेज द्वारा मतदाता दिवस का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बैण्ड द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य राजकीय सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा आओजी पधारो म्हारे देश, सेन्ट मेरी कॉन्वेन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल द्वारा ख्वाब नहीं एक जश्न है भारत, शुभदा स्पेशल वर्ड द्वारा तेरा रंग ऐसा चढ़ गया, राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुन्दर विलास द्वारा भारत का संविधान है, स्वामी सर्वानन्द विद्या मन्दिर द्वारा जीरो दिया मेरे भारत ने, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड़ द्वारा मुझे कम न किसी से आंकिए, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा जयतु जयतु भारतम्, मीनू मनोविकास मन्दिर द्वारा मेरा देश पहले, हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा कंधों से कंधे मिलते है, संस्कार सीनियर सैकेण्डरी स्कूल द्वारा ये देश है वीर जवानों का तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर रोड़ द्वारा इतिहास का आईना हूं मैं प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश, जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती पदमा देवी, जिला परिषद के लोकपाल श्री सुरेश सिंधी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगनारायण व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी देवी सहित अधिकारी, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन व्याख्याता दीपा वाधवा, वरिष्ठ अध्यापक दुर्गा कुमारी मीना एवं जयश्री शर्मा ने किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!