अजमेर, 26 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष श्री कैलाश चंद मीणा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मीणा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम सभी संविधान में निहित उच्च आदर्शों, मूल्यों व कर्तव्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें। लोकतंत्र की गौरवशाली परंपरा का सदैव सम्मान करें और राष्ट्र के विकास में पूर्ण योगदान दें।
आयोग सदस्य लेफ्टिनेंट कर्नल केसरी सिंह राठौड़, प्रो अय्यूब खान, आयोग सचिव श्री रामनिवास मेहता, मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आशुतोष गुप्ता ने भी आयोग कार्मिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
समारोह में सहायक सचिव श्री दयाकर शर्मा, अनुभाग अधिकारी श्री नमन शर्मा, श्री सुरेन्द्र सिंह चंदावत, कनिष्ठ विधि अधिकारी श्रीमती ऋचा झवर, लिपिक ग्रेड-प्रथम श्री पंकज धौलपुरिया, श्री सुरेन्द्र सिंह, सहायक प्रोग्रामर श्रीमती अक्षता वर्मा एवं बागवान श्री कचरु भील को विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।