*अजमेर 26 जनवरी 25* / इन्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर 67वीं कड़ी में चौथा देशभक्ति कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ लाल थदानी और संस्था महासचिव कुंज बिहारीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश प्रेम और सांस्कृतिक एकता की थीम पर पुराने और मंझे हुए सदस्यों के साथ नवोदित कलाकर भी हौसलों के साथ तिरंगे दुपट्टे और कैप के साथ मंच पर उतरे ।
सांस्कृतिक सचिव रश्मि मिश्रा और मंच संचालक अशोक दरियानी ने बताया कि नसीराबाद रोड स्थित रेस्टोरेंट मे सुषमा शर्मा की भावपूर्ण कविता के बाद 30 गायकों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति तरानों से समां बांध दिया और तालियां बटोरी। इनमें उषा मित्तल मेरे देश में पवन चले पुरवाई, रश्मि मिश्रा ऐ मेरे वतन के लोगो फिर कुंजबिहारीलाल के साथ हर करम अपना करेंगे , गोपेनद्र पाल सिंह ऐ मेरे प्यारे वतन , डॉ दीपा थदानी ने वो भारत देश है मेरा, नरेंद्र यादव ओ देश मेरे , श्याम पारीक छोडो कल की बातें , मीना कंजानी आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं, सुनिता मिश्रा सलाम उन शहीदों को जो खो गए और देश रंगीला रंगीला, कुमकुम जैन ओ पवन वेग से उडने वाले घोड़े, मोहन किशोर मिश्रा ऐसा देश है मेरा, रविन्द्र माथुर मेरी आवाज सुनो , लक्ष्मण हरजानी ये देश है वीर जवानों का, लक्ष्मण चैनानी ने आपस मे प्रेम करो देश प्रेमियों , कमल शर्मा वतन पे जो फिदा होगा , डाॅ एस एन भट्ट ने है प्रीत जहाॅ कि रीत सदा , नरेश रतनानी कर चले हम फिदा , अनुप गौड एंव राकेश गौड ने संदेशे आते है गीत सुनाए ।
*डॉ लाल थदानी*
संस्थापक मुख्य संरक्षक
8005529714