अणुव्रत समिति और विरासतसेवा संस्थान के अध्यक्ष बी. एल. सामरा गणतंत्र दिवस पर सम्मनित हुए

76 वे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को जिला स्तरीय सम्मान समारोह में राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री, एवं संभागीय आयुक्त ने बी. एल. सामरा अध्यक्ष विरासत सेवा संस्थान तथा अणुव्रत समिति अजमेर को पर्यावरण संरक्षण तथा नशा मुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान अजमेर नगर निगम महापौर, अजमेर रेंज के पुलिस महा निरीक्षक I G sahab के साथ अजमेर जिलाधीश महोदय भी मंच पर विद्यमान रहे । इस अवसर पर पुरे अजमेर जिले से सम्मानित होने की पात्रता प्राप्त करने वालीसूची के 74 नामों में,मेरे अतिरिक्त केवल दो ही नाम सु श्री पलक जैन और संदीप बोहरा ये दोनों जैन है, शेष 71 सभी अन्य समुदाय से है । इस सम्मान के लिए सामरा ने अपने सभी सहयोगियों एवं शुभचिंतको का हार्दिक आभार व्यक्त किया औऱ अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण जी के प्रति अपनी अनन्य श्रद्धा सहित वंदन सहित कृतज्ञता ज्ञापित की तथा अपने सभी शुभचिंतक सहयोगियों, मित्रों और संबंधियों को उनके द्वारा प्रेषित शुभकामनाओं के लिए अभिवादन सहित धन्यवाद प्रकट करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी है.

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!