श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक बैठक संपन्न

भजनों व हास्य व्यंग्य के साथ ही ज्ञानवर्धक संस्मरणों की दी प्रस्तुति

अजमेर 28 जनवरी (     ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक बैठक संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में जनकपुरी, गंज अजमेर में संपन्न हुई जिसमें संस्था सदस्यों ने भजनों, गीत, हास्य व्यंग्य व ज्ञानवर्धक संस्मरणों की प्रस्तुतियां दी तथा संस्था के भावी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गयी l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व सचिव सुनील सक्सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ इसके पश्चात सचिव सुनील सक्सेना ने गत मासिक बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया इस अवसर पर जिन संस्था सदस्यों का इस माह जन्म दिन आता है उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन किया गया जिनमें शैलेंद्र अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, घनश्याम वर्मा, रघुनंदन स्वरूप अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल व डॉ. नंदलाल झामरिया शामिल थे इन सभी के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की गयी l
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने उपस्थित सदस्यों को गणतंत्र दिवस की व राम जन्म भूमि मन्दिर स्थापना की प्रथम वर्षगांठ की बधाई देते हुए संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए दिसंबर माह में संपन्न हुए संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव में उन्हें पुनः निर्विरोध रूप से दुबारा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित करने पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया l उन्होंने बताया कि संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के लिए 5 दिसंबर को हुए चुनाव में 8 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया था तथा शेष 15 पदों पर मनोनयन कर कार्यकारिणी घोषित की जा चुकी है उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी का परिचय भी कराया l
भजनों व मनोरंजन कार्यक्रम के तहत के जे ज्ञानी, आर एस अग्रवाल, उमेश चंद गुप्ता, डॉ. कृष्ण गोपाल गोयल, रामगोपाल वर्मा, घनश्याम वर्मा, प्रमोद कुमार बंसल, नवल किशोर गोयल, नटवर गोपाल आचार्य, अनिल गोयल, डॉ. नंदलाल झामरिया, विष्णु अवतार गोयल, बालकिशन खंडेलवाल व शैलेंद्र अग्रवाल ने मधुर भजन, गीत, हास्य व्यंग्य व ज्ञानवर्धक संस्मरणों की प्रस्तुतियों से उपस्थित सदस्यों का मन मोह लिया l
बैठक में संस्था संरक्षक राजेंद्र प्रसाद मित्तल व जंवरीलाल बंसल, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चंद गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्र नारायण अग्रवाल,  सचिव के जे ज्ञानी व सुनील सक्सेना, ऑडिटर डॉ. कृष्ण गोपाल गोयल, कार्यकारिणी सदस्य कमल किशोर गर्ग, सूर्य कुमार मित्तल, विनय कुमार गुप्ता व अगम प्रसाद मित्तल विशेष आमन्त्रित सदस्य अरुण कुमार गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल व अशोक कुमार गुप्ता, आर एस अग्रवाल, गिरधर गोपाल गोयल, द्वारका प्रसाद माथुर, अनिल कुमार गोयल, रघुनंदन स्वरूप अग्रवाल, कैलाश चंद गोयल, विष्णु अवतार गोयल, रमेशचंद गोयल, श्रीकिशन अग्रवाल, रविस्वरूप अग्रवाल, रामगोपाल वर्मा,  गोविंद प्रसाद गर्ग, नटवर गोपाल आचार्य, प्रमोद कुमार बंसल, डॉ. नंद लाल झामरिया, घनश्याम वर्मा, अनिल गोयल, बाल किशन खंडेलवाल, रमेशचंद अग्रवाल, सुधीर कुमार शर्मा, अनिल कुमार गर्ग, नवल किशोर गोयल, राजेंद्र कुमार ठाडा, सत्य नारायण बंसल, जगदीश भंसाली, विनोद कुमार अग्रवाल, सुशील कुमार मित्तल व अनिल कुमार अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए l
कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव  सुनील सक्सेना ने किया अंत में अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l

शैलेंद्र अग्रवाल
अध्यक्ष
9414280962,7891884488

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!