श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर की आनंद नगर इकाई के तत्वावधान जरूरतमंद परिवार की महिला राजकुमारी की पुत्री शिवानी जिसका विवाह आगामी 2 फरवरी को होने जा रहा है के विवाह में सहयोग महिला संभाग की मंत्री सरला लुहाड़िया के निवास स्थान आनंद नगर जैन मंदिर के पास वैशाली नगर पर किया गया
आनंद नगर इकाई की अध्यक्ष अंजू अजमेरा एवं मंत्री सीमा झांझरी ने बताया कि समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दी गई सेवा में 21 साड़ी,2 बेस,सलवार सूट,2 ब्लैंकेट,
शाल,चार बेड शीट,कोट,प्लाजो,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, लोवर,सभी प्रकार के स्टील के बर्तन,सेलो के आइटम,ओवन,कुकर,गैस चूल्हा ,मिक्सी,चौकी,ब्लेजर,सौंदर्य प्रसाधन का समान,सजावट का सामान,4 कुर्सियां,डिनर सेट सहित अन्य सामग्री भेंट की
युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा एवं महिला संभाग मंत्री सरला लुहाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर अर्चना गंगवाल,सोनिका भैंसा,सरला लुहाड़िया,मंजू ठोलिया,अंजू अजमेरा,
सीना झांझरी,अलका लुहाड़िया,सुमन गदिया,सरोज गदिया,
मोना जैन,सरला गंगवाल
रूबी गंगवाल,अनुभा जैन
नीलम जैन,सोनू गंगवाल,
रिदिमा,मंजुला जैन,शानू जैन,किरण जैन,समिति की राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य कमल गंगवाल,विजय पांड्या,प्रमोद लुहाड़िया आदि मौजूद रहे
अंत में श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया