USES Foundation (यू एस ई एस फाउंडेशन – यूनिवर्सल साधना फॉर ईटरनल सेवा, मुंबई) की अजमेर टीम द्वारा 28 जनवरी 2025 को ‘हीलिंग हैंड्स’ अभियान के तहत आई केयर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम USES Foundation के केंद्र, G Block – 15, Makarwali Road, Vaishali Nagar, A(305004) में आयोजित किया गया। इस सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. महेंद्र कोठारी (M.S. Ophthalmology) ने आई केयर और दृष्टि संबंधी स्वास्थ्य पर गहन चर्चा की और सोफिया कॉलेज की इंटर्नशिप कर रही छात्राओं के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया।
डॉ. कोठारी ने नेत्र देखभाल, उचित खान-पान, स्क्रीन टाइम प्रबंधन और आंखों की बीमारियों से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों की आई केयर से जुड़ी शंकाओं का समाधान किया और उन्हें दैनिक जीवन में अपनाने योग्य नेत्र सुरक्षा उपायों के बारे में बताया।
USES फाउंडेशन की राष्ट्रीय सचिव अंशुमा यू एस पी ने डॉ. महेंद्र कोठारी को इस महत्वपूर्ण विषय पर उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
USES फाउंडेशन और इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें उचित नेत्र देखभाल के लिए प्रेरित करना है। ‘हीलिंग हैंड्स’ अभियान के तहत इस प्रकार की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं को जागरूक करने में सहायक होती है।
