अजयमेरू लेडीस सोशल सोसाइटी ने शुरू की मुहिम बुजुर्गों के साथ ‘मन की बात’

अजमेर, 28 जनवरी: अजयमेरू लेडीस सोशल सोसाइटी द्वारा बुजुर्गों के साथ नई मुहिम का शुभारंभ किया गया है। सोसाइटी ने आज दौलत बाग से इस नई और अनोखी मुहिम की शुरुआत की। इसमें “बुजुर्गों के मन की बात ALSS के साथ” नामक इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बुजुर्गों के साथ समय बिताना और उनकी भावनाओं, यादों और अनुभवों को साझा करना है।
सोसाइटी की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी की अध्यक्षता में इस मुहिम की शुरुआत की गई, जिसमें कुसुम आर्य, नीरू जैन, रश्मी गर्ग, मोनिका चैनानी, रानी गोयल, मानसी थारवानी और कुलवंत कौर समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बुजुर्गों से बातचीत की गई और उनसे यह पूछा गया कि वे बचपन में कौन से खेल खेलते थे और आज भी अपने पोते-पोतियों के साथ वही खेल खेलने की कल्पना कैसी लगती है।
सदस्यों ने बुजुर्गों से उनके मन की बात साझा की, उनसे उनकी पसंदीदा यादों और अनुभवों के बारे में पूछा। इसके साथ ही, बुजुर्गों के साथ विभिन्न खेल खेले गए और उन्हें चॉकलेट्स दी गई।
सोसायटी की यह पहल खासकर उन बुजुर्गों के लिए है जो अकेले रहते हैं या जिनके बच्चे दूर रहते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से सोसाइटी यह प्रयास कर रही है कि बुजुर्गों को अकेलापन महसूस न हो और वे खुशी के पल अपने साथी के साथ बिताएं।
अजयमेरू लेडीस सोशल सोसाइटी का मानना है कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से बुजुर्गों को मानसिक और भावनात्मक समर्थन मिलता है। सोसाइटी की यह इच्छा है कि अधिक से अधिक बुजुर्ग इस मुहिम से जुड़ें और इसका लाभ उठाएं।
  दिशा प्रकाश किशनानी

1 thought on “अजयमेरू लेडीस सोशल सोसाइटी ने शुरू की मुहिम बुजुर्गों के साथ ‘मन की बात’”

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!