केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का नरेला में दिल्ली की जनता से भाजपा के पक्ष में समर्थन का आह्वान

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर नरेला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजकरण खत्री के समर्थन में चुनावी जनसंपर्क करते हुए जनसभाओं को किया सम्बोधित

अजमेर, 2 फरवरी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने शनिवार शाम और रविवार दिन को दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के क्रम में नरेला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजकरण खत्री के समर्थन में चुनावी जनसंपर्क करते हुए जनसभाओं को सम्बोधित किया। केंद्रीय मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने पहले दादा माई मंदिर में दर्शन कर जनसम्पर्क की शुरुआत की और बँकनेर मण्डल के मतदाताओं सहित यहां के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक कर आगामी 5 फरवरी को भाजपा के पक्ष में मत एवं समर्थन को लेकर नरेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकरण खत्री को विजय बनाने का आह्वान किया।

भाजपा के पक्ष में मत एवं समर्थन की अपील

 जनसंपर्क के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने नाथ समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं बँकनेर मण्डल उपाध्यक्ष अशोक बल्हारा के निवास पर पहुँचकर नाथ समाज के प्रबुद्धजनों से संवाद किया। उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने वाल्मीकि समाज के प्रमुख नेता आजाद सिंह कंडेरा से उनके निवास पर मौजूद समाज के प्रमुख व्यक्तियों से संवाद कर उन्हें इस चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने एवं दिल्ली से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की।

केजरीवाल के कुशासन से मुक्त होगी दिल्ली

 केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि दिल्ली का प्रत्येक मतदाता अब भ्रष्टाचार व कुप्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहा है और भाजपा के नेतृत्व में विकास एवं सुशासन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनावी जनसभा में मौजूद आमजन एवं कार्यकर्ताओं से आगामी 5 फरवरी को कमल के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का संकल्प दिलाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी राजकरण खत्री के चुनाव कार्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी रणनीति को लेकर प्रबंधन पर चर्चा की। श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि इस बार दिल्लीवासी अपनी दिल्ली को आप-दा और केजरीवाल के कुशासन से मुक्त कराने के लिए संकल्पित है। जनता का उत्साह देखकर स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस बार दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है

चुनावी सभा मे बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, राज्यसभा सांसद श्रीमती संगीता बलवंत, सांसद मनोज तिवारी, पूर्व काउंसलर श्रीमती सविता खत्री, अमित गहलान, स्थानीय पार्टी जिलाध्यक्ष, विभिन्न मोर्चाे के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित विधानसभा क्षेत्र के व्यापारी एकता मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!