*अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न*

*अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद आवश्यक निर्णय लिये गए*

अजमेर 2 फरवरी ( ) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में पूर्वी राजस्थान इकाई के आतिथ्य में श्री राम आश्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी इस मीटिंग में समाज की ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श कर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, इस मीटिंग में अजमेर से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, अजमेर जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल तथा निवर्तमान जिला महामंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र अग्रवाल भी शामिल हुए l
अजमेर से मीटिंग में शामिल हुए अशोक पंसारी, गिरधारीलाल मंगल व शैलेंद्र अग्रवाल ने मीटिंग में सुझाव दिया कि जिस तरह राजस्थान सरकार ने आर्थिक आधार पर पिछड़े स्वर्ण जाती के लोगों (EWS) को दिये जाने वाले आरक्षण की शर्तों का सरलीकरण किया था उसी प्रकार केंद्र सरकार भी शर्तों (नियमों) का सरलीकरण करे ताकि केंद्र सरकार की नौकरियों में ही आर्थिक आधार पर पिछड़े युवाओं को लाभ मिल सके l राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग ने इस प्रस्ताव को मीटिंग में रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया l
बैठक में सर्वसम्मति से पारित अन्य प्रस्तावों में राजस्थान सरकार में अग्रवाल समाज का मंत्री बनाने, केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा व्यापारिक कल्याण आयोग का गठन करने, अग्रसेन जी की जीवनी को केंद्र व राज्य सरकारों के शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्यक्रम में शामिल करने, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की स्थापना के स्वर्ण जयन्ती वर्ष में जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक कार्यक्रम करने, शादियों में दिन में फेरे करने, हर जिले व तहसील स्तर पर श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा लगाने, सभी अग्रवाल धर्मशाला, प्रतिष्ठान, होटल, मंदिरों व घरों में अग्रसेन जी का चित्र लगाने, घर घर में अग्रसेन जी की पूजा करने, हर जिले व शहर में अग्र भागवत कथा कराने सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये गये l
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज धार्मिक कार्यो में, सामाजिक कार्यों में सेवा कार्यों में, धर्मशालाओ व गौशालाओं के संचालन, व्यापारिक क्षेत्र में, सी ए, , चिकित्सा आदि अनेक क्षेत्रों में सबसे आगे है परंतु प्रशासनिक क्षेत्र जैसे आई ए एस, आई पी एस, आर ए एस, आर पी एस व न्यायिक क्षेत्र में पीछे है हमें हमारे बच्चों को इन क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाना चाहिए l श्री गर्ग ने इस अवसर पर यह भी कहा कि राजनीति के क्षेत्र में हमारा समाज काफी पिछड़ा हुआ है क्योंकि हम राजनैतिक रूप से सक्रिय नही हैं हमें राजनैतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा सभी राजनैतिक दलों को हमारी एकता और ताकत का अहसास कराना चाहिए, हमें हमारी ताकत का इस्तेमाल करना होगा तथा अग्रवाल समाज का जो व्यक्ति राजनीति में आगे बढ़ना चाहता है उसका सहयोग करना चाहिए l
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल, पूर्वी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग व महामंत्री स संम्मती हरकारा, पश्चिमी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के के गुप्ता, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिंदल, राष्ट्रीय महिला महामंत्री रेखा गोयनका, रविकांत गर्ग, प्रेम मंगल, रामनिवास गोयल, अशोक गर्ग, प्रकाश गोयल, सतीश चंद अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल सहित देश व प्रदेश के कोने कोने से आये राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व जिला महामंत्री आदि ने भाग लिया l बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल ने किया l
बैठक में शामिल हुए सभी पदाधिकारियों का दौसा व महुआ के पदाधिकारियों ने तथा पूर्वी राजस्थान इकाई की और से पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया l अजमेर से मीटिंग में शामिल हुए अशोक पंसारी, गिरधारीलाल मंगल व शैलेंद्र अग्रवाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग व प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग ने दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया l

अशोक पंसारी
प्रदेश उपाध्यक्ष
9414003159

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!