जरूरतमंद महिला की बालिका के विवाह में सहयोग देकर संबल प्रदान किया

श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग एवं श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में पालबिछला क्षेत्र की रहने वाली जरूरतमंद परिवार की महिला श्रीमती पुष्पा धर्मपत्नी स्वर्गीय धर्मेंद्र की पुत्री हेमाक्षी जिसका विवाह  आगामी दिनों में होने जा रहा है के विवाह में सहयोग समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में किया गया
महिला संभाग मंत्री सरला लुहाड़िया ने बताया कि श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग के अध्यक्ष अतुल पाटनी से इस बालिका के विवाह में सहयोग की अपील की जिसे समिति संरक्षक राकेश कमलेश पालीवाल,पंचशील नगर निवासी रमेश पाटनी,मधु अतुल पाटनी सहित समिति सदस्याओं के सहयोग से बालिका के विवाह एवं विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री जिसमें सोने का लोग,सोने के कान के टॉप्स,चांदी की पायजेब बिछिया,दो बेस,21 साड़ी,सलवार सूट के जोड़े,ब्लैंकेट,शाल,बेड शीट,सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री,सजावट का सामान,कुकर ओवन,
गैस,मिक्सी,बाथरूम सेट,चौकी,सेलो के सभी प्रकार के आइटम,सभी प्रकार के स्टील के बर्तन,चरण पादुका,
ब्लेजर,कार्डीगन,स्वेटर, परिवारजन के कपड़े,घड़ी,कुर्सियां सहित अनेक प्रकार की सामग्री देकर इस जरूरतमंद परिवार के लिए सेवा प्रदान की गई
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा इस अवसर पर कहा कि जरूरतमंद ऐसी महिला जो अभाव की जिंदगी जी रही है उसका ऐसे वक्त पर संबल प्रदान करना ही सर्वश्रेष्ठ सेवा की गिनती में आता है
 अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस प्रकार की 122 बालिकाओं के लिए समिति द्वारा सहयोग दिया जा चुका है
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,महिला संभाग की मंत्री सरला लुहाड़िया,कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी,युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी,सर्वोदय कॉलोनी इकाई की मंत्री गुणमाला गंगवाल ,सुधा पालीवाल,नेहा पालीवाल,समिति संरक्षक राकेश पालीवाल,कोषाध्यक्ष श्रेयांश पाटनी आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!