अतिशयकारी जग्गा की बावड़ी क्षेत्र के आस पास रहने वाले हुए लाभान्वित
………………………..….. ………………………… .
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग एवं श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में एवं समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के संयोजन में चाकसू रोड जयपुर में स्थापित जैन तीर्थ क्षेत्र जग्गा की बावड़ी जहां अतिश्यकारी 1008 भगवान पार्श्वनाथ एवं वासुपूज्य स्वामी विराजमान है एवं सभी की मनोकामना पूर्ण करने वाले क्षेत्रपाल बाबा है के मंदिर के बाहर 80 से अधिक बच्चो के मध्य स्वेटर एवं टी शर्ट की सेवा भेंट की गई
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि समिति संरक्षक समाजसेवी राकेश पालीवाल,अतुल पाटनी एवं समिति के भामाशाहों के सहयोग से वितरण की गई सेवा पाकर सभी बच्चो ने खुशी का इजहार किया